27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 मिनट में पहुंचेंगे छपरा से आरा

निर्माण कार्य को अंतिम रूप देने में लगी पुल निर्माण कंपनी सैकड़ों कर्मचारी कड़ी धूप में कर रहे हैं कार्य छपरा(नगर) : बहुप्रतिक्षित छपरा-आरा सड़क पुल निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है. इस पुल के आगामी 11 जून तक हर हाल में उद्घाटन किये जाने किये प्रबल संभावना नजर आ रही है. 300 से ज्यादा […]

निर्माण कार्य को अंतिम रूप देने में लगी पुल निर्माण कंपनी
सैकड़ों कर्मचारी कड़ी धूप में कर रहे हैं कार्य
छपरा(नगर) : बहुप्रतिक्षित छपरा-आरा सड़क पुल निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है. इस पुल के आगामी 11 जून तक हर हाल में उद्घाटन किये जाने किये प्रबल संभावना नजर आ रही है. 300 से ज्यादा कर्मचारी सुबह से शाम तक कड़ी धूप के बावजूद इस पुल को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.
पुल के दोनों तरफ एप्रोच बनाने से लेकर पुल के सभी हिस्सों को एक दूसरे से जोड़ने तथा पुल की सड़क पर पिचिंग इत्यादि का कार्य काफी गति से हो रहा है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने निर्माण कंपनी तथा विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों को भी कार्य में तेजी लाते हुए एक सुंदर और व्यवस्थित पुल निर्माण का कार्य जून माह के प्रथम सप्ताह में पूरा कर लिए जाने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किये हैं. छपरा शहर को सीधा आरा तक जोड़ने वाले इस सड़क पुल पर लाइटिंग का कार्य जारी है. पुल के बीचोबीच सभी रेलिंग्स पर स्ट्रीट लाइट लगाये जा रहे हैं. इसके लिए अंडरग्राउंड वायरिंग का काम पूरा कर लिया गया है. इतना ही नही पुल के सभी भागों की कनेक्टविटी को सुनिश्चित करते हुए अंतिम रूप दिया जा रहा है. पुल के दोनों और रेलिंग पर भी फिटनिंग का काम आखिरी चरण में है वहीं अत्याधुनिक तकनीक से बने इस पुल के सड़को पर पिचिंग व ग्रील इत्यादि के पेंटिंग को भी जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा.
कम समय में पूरी होगी छपरा से आरा की दूरी : इस पुल के बन जाने के बाद छपरा से आरा के बीच की दूरी काफी कम हो जायेगी. लोगों को फिलहाल दोनों शहरों के बीच की दूरी तय करने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है या फिलहाल लोग दियारा क्षेत्र से चलने वाली नावों के द्वारा नदी पार कर लगभग 1 घंटे में यह दूरी तय कर पाते हैं. छपरा के डोरीगंज तथा कोइलवर के बबुरा तक बन रहे इस पुल के शुरू हो जाने से छपरा से आरा के बीच की दूरी महज 25 से 30 मिनट में पूरी कर ली जायेगी.
11 जून को इस पुल निर्माण के उद्घाटन की संभावना इस लिए भी जतायी जा रही है क्योंकि इसी दिन राजद सुप्रीमो तथा लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन है. हाल ही में छपरा में हुए एक कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने पिता के जन्मदिवस पर इस पुल का उद्घाटन करा उन्हें जन्मदिन का सबसे बेहतरीन तोहफा देने की बात कही थी. यही कारण है कि 11 जून को पुल के उद्घाटन की पूरी संभावना जतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें