35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले भागा प्रेमी, फिर रचायी शादी

बनियापुर : विगत एक सप्ताह से चल रहे प्रेमी प्रेमिका के हाइ वोल्टेज ड्रामे का पटाक्षेप उस वक्त हो गया, जब स्थानीय सरपंच एवं प्रबुद्ध गणमान्य लोगों की उपस्थिति में प्रखंड मुख्यालय के गढ़देवी में दोनों की रजामंदी से शादी संपन्न हो गयी. विदित हो कि प्रेमी की अनयत्र शादी होने की सूचना पर प्रेमिका […]

बनियापुर : विगत एक सप्ताह से चल रहे प्रेमी प्रेमिका के हाइ वोल्टेज ड्रामे का पटाक्षेप उस वक्त हो गया, जब स्थानीय सरपंच एवं प्रबुद्ध गणमान्य लोगों की उपस्थिति में प्रखंड मुख्यालय के गढ़देवी में दोनों की रजामंदी से शादी संपन्न हो गयी. विदित हो कि प्रेमी की अनयत्र शादी होने की सूचना पर प्रेमिका पंजाब के लुधियाना से प्रेमी के घर थाना क्षेत्र के हुड़हरा पहुंच अपने हक की लड़ाई लड़ते हुए पुलिसीया हस्तक्षेप से पहले प्रेमी के तय तिलकोत्सव कार्यक्रम को रुकवाते हुए शादी के लिए दबाव बनाया. अपने हक एवं अधिकार के लिए प्रेमिका ने स्थानीय पुलिस सहित जनप्रतिनिधियों के पास पहुंच न्याय की गुहार लगायी.

प्रेमिका का प्रयास एवं मशक्कत से अपना हक हासिल की. शादी से खुश प्रेमिका ने अपने प्यार की जीत बताते हुए शादी के लिए पहल करनेवालों के प्रति अाभार जताया. पंजाब प्रदेश के लुधियाना जिले के फोकल प्वाइंट थाना क्षेत्र के शेरपुर मार्केट निवासी प्रेमिका पूजा ने बताया कि वे और उसके प्रेमी थाना क्षेत्र के हुड़हरा कला निवासी विनोद कुमार राम एक कंपनी में काम करता थे. जहां दोनों का प्रेम परवान चढ़ा एवं प्रेमी ने शादी करने का प्रलोभन दे

लंबे समय तक शारीरिक संबंध कायम रखा. एकाएक लुधियाना से फरार हो गया. प्रेमिका प्रेमी के परिचय पत्र के अाधार पर उसके घर पहुंच यहां की स्थिति देख हतप्रभ रह गयी. प्रेमिका ने प्रेमी की अनयत्र शादी एवं तिलकोत्सव का विरोध किया, तो प्रेमी ने परिजनों के साथ मिल प्रेमिका की जम कर पिटाई की. जिसके बाद प्रेमिका ने थाने पहुंच प्राथमिकी दर्ज करायी थी. शादी के बाद प्रेमिका ने थाने में पहुंच पूर्व में कराये गये प्राथमिकी वापस लेने का आवेदन दिया. शादी के मौके पर उपस्थित रहने वालो में स्थानीय सरपंच मुन्ना साहु, नारायण यादव, अरुण राम, विश्वनाथ राम, हरेंद्र प्रसाद यादव, सुधीर कुमार राम सहित र्दजनो शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें