23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

परसा : स्थानीय बाजार स्थित एसबीआइ शाखा के समीप से पुलिस ने तीन बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया हैं. चोरों की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस लिया. गिरफ्तार चोरों में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद का पुत्र दीपू कुमार, ओम प्रकाश मिश्रा का पुत्र अक्षय […]

परसा : स्थानीय बाजार स्थित एसबीआइ शाखा के समीप से पुलिस ने तीन बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया हैं. चोरों की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस लिया. गिरफ्तार चोरों में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद का पुत्र दीपू कुमार, ओम प्रकाश मिश्रा का पुत्र अक्षय मिश्रा तथा अमनौर थाना क्षेत्र के झाखरा गांव निवासी बिजेंद्र सिंह का पुत्र अभिमन्यु कुमार शामिल है.सभी को पुलिस ने पूछताछ कर जेल भेज दिया.

थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि बैंक के समीप से गत अप्रैल को बाजितपुर गांव निवासी का बाइक चोरी कर लिया गया था. जिसको लेकर थाना में कांड संख्या 64/17 मामला दर्ज किया गया था. जिसके आलोक में बैंक में लगी सीसीटीवी कैमरा के वीडियो क्लिप निकाल कर चोरों को चिह्नित किया जा रहा था. इसी क्रम में बैंक के समीप तीनों चोर बाइक चुराने के लिए एकत्रित हुआ था. तभी पुलिस की नजर चोरों पर पड़ी और गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ के दौरान चोरों ने मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय के घर शादी समारोह में चोरी हुई दो बाईक, मढ़ौरा सब्जी मंडी से एक बाईक तथा ग्रामीण क्षेत्र से एक बाइक तथा एक परसा बैंक के समीप से चोरी करने के मामले को स्वीकार किया. पूछताछ के आधार पर कई मामले सामने आने की बातें कहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें