परसा : स्थानीय बाजार स्थित एसबीआइ शाखा के समीप से पुलिस ने तीन बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया हैं. चोरों की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस लिया. गिरफ्तार चोरों में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद का पुत्र दीपू कुमार, ओम प्रकाश मिश्रा का पुत्र अक्षय मिश्रा तथा अमनौर थाना क्षेत्र के झाखरा गांव निवासी बिजेंद्र सिंह का पुत्र अभिमन्यु कुमार शामिल है.सभी को पुलिस ने पूछताछ कर जेल भेज दिया.
थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि बैंक के समीप से गत अप्रैल को बाजितपुर गांव निवासी का बाइक चोरी कर लिया गया था. जिसको लेकर थाना में कांड संख्या 64/17 मामला दर्ज किया गया था. जिसके आलोक में बैंक में लगी सीसीटीवी कैमरा के वीडियो क्लिप निकाल कर चोरों को चिह्नित किया जा रहा था. इसी क्रम में बैंक के समीप तीनों चोर बाइक चुराने के लिए एकत्रित हुआ था. तभी पुलिस की नजर चोरों पर पड़ी और गिरफ्तार किया गया.