छपरा(कोर्ट) : गुजरात के उद्योगपति पुत्र सोहैल हिंगोरा के अपहरण मामले में अभियोजन द्वारा जब्ती सूची के दो गवाहों को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. दोनों गवाहों ने अभियोजन व बचाव पक्ष के सवालों के जवाब दिये, साथ ही पुलिस द्वारा की गयी जब्ती सूची पर किये अपने हस्ताक्षर की पहचान भी किया.
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अशोक कुमार गुप्ता के न्यायालय में चल रहे हिंगोरा मामले में गुरुवार को अपरलोक अभियोजक रामनारायण प्रसाद ने साक्ष्य के रूप में सोनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदचक निवासी पंकज कुमार और अपसैद निवासी अमरेश कुमार को प्रस्तुत किया. दोनों साक्षियों के द्वारा मामले में आरोपित बनाये गये चतुरपुर निवासी रणजीत सिंह की शादी में वीडियोग्राफी की गयी थी. पुलिस का मानना है कि रंजीत की शादी के वक्त अपराधियों ने सोहैल को उसी के घर पर छिपा कर रखा था.