Advertisement
मढ़ौरा में हादसा, तिलक में जा रहे दो भाइयों की गयी जान
मढ़ौरा के कर्णपुरा में सरकारी विद्यालय के पास एसएच 73 पर ट्रक-टेंपो की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. बताया जाता है की रविवार की सुबह 10 बजे के आसपास जवइनिया गांव के एक ही परिवार के छह लोग ऑटो पर सवार होकर तिलक समारोह में जा रहे थे. रास्ते में सामने […]
मढ़ौरा के कर्णपुरा में सरकारी विद्यालय के पास एसएच 73 पर ट्रक-टेंपो की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. बताया जाता है की रविवार की सुबह 10 बजे के आसपास जवइनिया गांव के एक ही परिवार के छह लोग ऑटो पर सवार होकर तिलक समारोह में जा रहे थे.
रास्ते में सामने से आ रहे ट्रक से टेंपो की टक्कर हो गयी. मौके पर ही एक अधेड़ व्यक्ति शिवनाथ सिंह की मौत हो गयी, जबकि उनके भाई विश्वनाथ सिंह की मौत अस्पताल पहुंचते ही हो गयी. घायलों में पंकज सिंह (35 वर्ष), रंजीता देवी (32 वर्ष), नीतेश कुमार (छह वर्ष ), राजा कुमार एवं ड्राइवर सोनू कुमार को रेफरल अस्पताल मढ़ौरा से गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार शिवनाथ सिंह एवं विश्वनाथ सिंह के परिवार के लोग अपने रिश्तेदार के यहां पोझी परसा में एक तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे.
टेंपो चालक पोझी परसा का बताया जाता है, जबकि मृतक गौरा ओपी क्षेत्र के जवइनिया गांव के थे. हादसे की सूचना पर स्थानीय मुखिया सुमित रंजन ने मौके पर पहुंच कर घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से मढ़ौरा रेफरल अस्पताल पहुंचाया. मढ़ौरा सर्किल इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित ने बताया कि घायलों को बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement