35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीवी की दुनिया में संदीप ने बढ़ाया मान पहचान

स्टार प्लस के धारावाहिक मेरी दुर्गा में बने सह निर्देशक छपरा(नगर) : व्यक्ति अगर अपने जीवन में संघर्ष के राह पर चलते हुए एक ईमानदार कोशिश करे, तो निश्चित ही सफलता उसके कदम चूमती है. अपने ईमानदार प्रयास और कठिन संघर्ष के बलबूते ही सारण के संदीप ने अपनी प्रतिभा को साबित कर पूरे जिले […]

स्टार प्लस के धारावाहिक मेरी दुर्गा में बने सह निर्देशक

छपरा(नगर) : व्यक्ति अगर अपने जीवन में संघर्ष के राह पर चलते हुए एक ईमानदार कोशिश करे, तो निश्चित ही सफलता उसके कदम चूमती है. अपने ईमानदार प्रयास और कठिन संघर्ष के बलबूते ही सारण के संदीप ने अपनी प्रतिभा को साबित कर पूरे जिले को गौरवान्वित किया है. छपरा के मासूमगंज मुहल्ले के सत्यनारायण प्रसाद तथा प्रेमा देवी के पुत्र संदीप को स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक ‘मेरी दुर्गा’ में बतौर सह-निर्देशक काम करने का अवसर मिला है.
प्रभात खबर से हुई बातचीत में संदीप ने बताया कि यह धारावाहिक एक ऐसे परिवार की है जिसमें एक पिता अपनी पुत्री को बड़ा अफसर बनाना चाहता है. इस दौरान किये गए त्याग, समर्पण और परिवार के प्रेम को दरसाती यह कहानी इन दिनों टीवी पर काफी लोकप्रिय हो रही है. संदीप को यह अवसर पेपर बैक के बैनर तले प्राप्त हुआ है.
सीरियल के प्रॉड्यूसर रविंद्र गौतम हैं जबकि इसके डायरेक्टर रोहित गोयल हैं. संदीप ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एमए की पढ़ाई पूरी करने के बाद महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के प्रदर्शनकारी विभाग से एम.फिल किया है. निर्देशन के साथ-साथ लेखन में रूचि रखने वाले संदीप ने भारतीय नृत्य शैली सिनेमा के परिपेक्ष्य में एक पुस्तक भी लिखी है जिसकी कई स्तरीय कलाकारों से सराहना भी की है. एक मध्यम वर्गीय परिवार से निकल कर निर्देशन की दुनिया में छपरा का नाम रौशन कर रहे संदीप अपने माता-पिता को अपना आदर्श मानते हैं.
वो निर्देशन की दुनिया में ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर अपने साथ-साथ अपने माता-पिता, परिवार और पूरे छपरा का गौरव बढ़ाना चाहते हैं. बेशक संदीप ने एक छोटे शहर से निकल कर स्वयं को जिस प्रकार साबित किया है, वह छपरा के अन्य प्रतिभाओं के लिए एक बेहतरीन उदाहरण बन सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें