थाना क्षेत्र के मानुपुर बिन्दटोली की है घटना
Advertisement
ट्रैक्टर की चपेट में आयी महिला, मौत
थाना क्षेत्र के मानुपुर बिन्दटोली की है घटना पुलिस ने ट्रैक्टर को किया जब्त, चालक फरार दिघवारा : थाना क्षेत्र के मानुपुर बिन्दटोली गांव में सोमवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान उसी गांव के स्व.गंगा चरण महतो की पत्नी […]
पुलिस ने ट्रैक्टर को किया जब्त, चालक फरार
दिघवारा : थाना क्षेत्र के मानुपुर बिन्दटोली गांव में सोमवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान उसी गांव के स्व.गंगा चरण महतो की पत्नी जगिया देवी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक उक्त महिला अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी तभी सामने सड़क से गुजर रहे एक नियंत्रित ट्रैक्टर ने पहले बिजली के पोल को तोड़ डाला, फिर उक्त महिला को अपनी चपेट में ले किया. घटना में वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि घटना के बाद चालक फरार हो गया, जबकि पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. मृतका के पोता भगवान महतो के बयान पर कांड संख्या 90/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें चालक अमित ठाकुर को नामजद किया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement