क्राइम. मामला भाजपा नेता दिनेश शर्मा की हत्या का
Advertisement
सीडीआर खंगाल रही पुलिस
क्राइम. मामला भाजपा नेता दिनेश शर्मा की हत्या का हत्या के मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज छपरा (नगर) : शुक्रवार की रात रिविलगंज के शेखपुरा निवासी भाजपा नेता दिनेश शर्मा की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना उस वक्त की है. जब दिनेश शर्मा छपरा के नगरपालिका चौक स्थित अपनी […]
हत्या के मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
छपरा (नगर) : शुक्रवार की रात रिविलगंज के शेखपुरा निवासी भाजपा नेता दिनेश शर्मा की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना उस वक्त की है. जब दिनेश शर्मा छपरा के नगरपालिका चौक स्थित अपनी दवा की दुकान बंद कर वापस अपने घर जा रहे थे. इसी बीच पहले से घात लगाये अपराधियों ने उनके घर से महज कुछ ही दूर पहले पचपतरा चंवर के समीप गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही उनके परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया पर डॉक्टरों की तमाम कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.
वहीं दिनेश शर्मा के भाई अनिल शर्मा के बयान को आधार बनाकर दो लोगों को कस्टडी में लेकर सघन पूछताछ की जा रही है.बीजेपी नेता दिनेश शर्मा की हत्या जिस ढंग से की गई है उससे यह स्पष्ट पता चलता है कि हत्याकांड को अंजाम देने के लिए सुनियोजित ढंग से साजिश रची गयी थी. दिनेश शर्मा हमेशा की तरह अपना दुकान बंद कर वापस नगरपालिका चौक से वापस अपने घर जा रहे थे. इस बीच पचपतारा चंवर के समीप उन पर गोली से हमला किया गया.
चूंकि रात का समय था और चंवर के पास प्रायः सुनसान ही रहता है. ऐसे में अपराधी पहले सी ही उन पर घात लगाये हुए थे और मौके का फायदा उठाकर हत्या कांड को अंजाम दे दिया गया. हालांकि हत्या की घटना सुनियोजित ढंग से सुनसान चंवर के पास की गयी थी, जिस कारण इसका कोई चश्मदीद गवाह तो सामने नही आया है पर दिनेश शर्मा के मोबाईल पर आये कॉल डिटेल्स को खंगाल कर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश जरूर कर सकती है. जिस दिन हत्यकांड को अंजाम दिया गया उस दिन किन-किन लोगों के फोन आये और उन लोगों के साथ दिनेश शर्मा का कैसा संबंध था. इस आधार पर भी साजिश करने वाले लोगों तक पहुंचने में पुलिस को बड़ी मदद मिल सकती है.
पांच लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी : मृतक दिनेश शर्मा के भाई अनिल शर्मा के बयान के आधार पर उनके गांव के ही पांच व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. नामजद अभियुक्तों में सुनील सिंह, मनीष सिंह, जयनाथ सिंह, प्रेम कुमार साह तथा प्रभात कुमार साह शामिल हैं. अनिल शर्मा ने अपने बयान में बताया कि मेरे भाई जब अपने दुकान से वापस घर लौट रहे थे तब मुकड़ेडा मोड़ के नजदीक उन्हें गोली मार दी गई. जिसके बाद उनके भाई की मृत्यु हो गयी. उन्होंने बताया कि जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है इस मामले में पुलिस ने 113/17, आइपीएस 302, 27 तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
चार बच्चों के अकेला सहारा थे दिनेश : बीजेपी नेता व दवा व्यवसायी दिनेश शर्मा अपने पीछे पत्नी व चार छोटे बच्चों को छोड़ गए. घटना की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में मातम का माहौल छा गया. मृतक के 4 छोटे-छोटे बच्चे हैं.
हत्या में कहीं जमीनी विवाद तो नहीं : दिनेश शर्मा की हत्या के बाद चर्चा का बाजार गर्म है. गांव के लोगों ने बताया कि पुलिस ने जिन दो लोगों को प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार किया है, उनसे दिनेश शर्मा और उनके परिवार से पूर्व में ही जमीनी विवाद चल रहा था. जिसके समझौते के लिए पंचायती भी हुई थी. हालांकि मामला इतना गंभीर भी नही था कि जमीनी विवाद के लिए हत्या को अंजाम दिया जाये. वैसे दिनेश शर्मा जमीन के खरीद बिक्री से भी जुड़े हुए थे.
जिस कारण कई प्रॉपटी डीलर्स से भी उनका संपर्क था. वहीं पंचायत में एक स्कूल का निर्माण जो काफी दिन से विवादों में है इस मामले को कुछ पक्ष इससे भी जोड़कर देख रहे हैं.
पुलिस कर रही बड़ी कार्रवाई की तैयारी : इस बीच सारण में लूट और हत्या की दो बड़ी घटनाओं के बाद सारण पुलिस दोषियों पर कड़े कारवाई के मूड में नजर आ रही है. पुलिस कप्तान अनुसुइया रणसिंह साहू दोनों ही घटनाओं की स्वयं ही मोनिटरिंग कर रही हैं. हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने को लेकर संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस को कड़े निर्देश दिये गये है. परिजनों ने पांच लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करायी है. अगले 48 घंटों में बड़ी कारवाई को अंजाम दिए जाने की उम्मीद जतायी जा रही है. पुलिस ने इलाके में सघन छापेमारी शुरू कर दी है और अपराधियों के धड़पकड़ के लिए तलाश जारी है.
18 वर्षीय बड़ी पुत्री किरण कुमारी अपनी छोटी बहन मेघना तथा दो छोटे भाइयों जिगर व उज्जवल को किसी तरह संभालने में लगी है. वहीं मां और परिवार के अन्य सदस्यों का भी काफी बुरा हाल है. हत्याकांड के बाद स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्यापत है और मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी तथा मुआवजा देने की मांग उठ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement