Advertisement
मौत के बाद दोनों गावों में पसरा सन्नाटा
दुखद. बोलेरो चालक के पुत्र ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी तरैया : थाना क्षेत्र के नंदनपुर गांव में शुक्रवार को बोलेरो की चपेट में आने से एक बालक की हुई मौत के बाद ठोकर मार कर भाग रहे चालक को ग्रामीण पकड़ लिया एवं जम कर पिटाई करने लगे. कुछ लोगों ने चालक को […]
दुखद. बोलेरो चालक के पुत्र ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी
तरैया : थाना क्षेत्र के नंदनपुर गांव में शुक्रवार को बोलेरो की चपेट में आने से एक बालक की हुई मौत के बाद ठोकर मार कर भाग रहे चालक को ग्रामीण पकड़ लिया एवं जम कर पिटाई करने लगे. कुछ लोगों ने चालक को मृत बच्चे के घर में बंद कर दिया और सड़क जाम कर दिया. सूचना पाकर तरैया पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जाम हटाने के प्रयास में लग गयी. इस बीच थोड़ी देर बाद चालक की भी मौत हो गयी. चालक पड़ोसी गांव नेवारी के 45 वर्षीय शंकर राय बताये जाता है.
आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि चालक डर से फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया है. जबकि चालक के परिजन मृतक के परिजन द्वारा पीट पीटकर चालक को मौत के घाट उतार देने का आरोप लगा रहे हैं. इधर चालक की मौत की खबर के बाद धीरे-धीरे जाम समाप्त हो गया. सूचना पाकर मढ़ौरा एसडीओ संजय कुमार राय, तरैया बीडीओ राकेश कुमार सिंह, भागवतपुर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार यादव, सरेया रत्नाकर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार सिंह समेत अन्य लोग पहुंच स्थिति का जायजा लिया. पुलिस मृत बच्चे व चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के बाद दोनों गांवों में पसरा मातमी सन्नाटा : नन्हे बालक अंकित की मां दहाड़ मार-मार कर रोते-रोते बेसुध होकर गिर रही थी. वहीं बोलेरो चालक शंकर राय के घर भी मौत की खबर पर कोहराम मचा हुआ है. बालक व बोलेरो चालक की शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया.
बोलेरो से बालक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बोलेरो चालक को बंधक बना कर एक खपरैलनुमा घर में बंद कर दिया. बोलेरो चालक पड़ोसी गांव नेवारी का महेंद्र राय का 35 वर्षीय पुत्र शंकर राय बताया जाता है. चालक बोलेरो लेकर मढ़ौरा की तरफ जा रहा था कि घटना घटी. चालक की मौत के बाद तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को बंधक बनाकर घर में बंद किया. ग्रामीणों का कहना है कि चालक ने रस्सी से गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. जबकि घटनास्थल से मात्र दो किमी की दूरी पर स्थित चालक के घर के परिजनों का आरोप है कि चालक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया तथा घर में बंद कर दिया गया. थाने में दो प्राथमिकी दर्ज मृत बालक के पिता हरेंद्र साह ने बोलेरो चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने की एक प्राथमिकी दर्ज कराया है.
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरा लड़का घर के सामने घर की सीढ़ी पर खेल रहा था कि उसी समय नेवारी की तरफ से तेज गति व लापरवाही से गाड़ी चलते हुए बोलेरो चालक आया और मेरे लड़के को धक्का मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही मेरे लड़के की मौत हो गयी. वहीं नेवारी गांव निवासी व मृत बोलेरो चालक के पुत्र अनिल राय ने एक प्राथमिकी दर्ज कराया है, जिसमें कहा गया है कि मेरे पिता नेवारी से बोलेरो लेकर मढ़ौरा जा रहे थे कि नंदनपुर हरेन्द्र साह के घर के पास गाड़ी दुर्घटना हो गयी. जिसमें एक बच्चा गाड़ी की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी.
जिस पर आक्रोशित होकर हरी साह, राकेश सिंह, उमेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह व मैनुद्दीन समते 20-25 अज्ञात लोगों ने मेरे पिता को पकड़ कर मारपीट करते हुए भुआली साह के बथान में बंद कर दिया तथा बाहर से ताला लगा दिया. वहां से सभी लोगों को भगा दिया गया. थानाध्यक्ष के पहुंचने पर कमरा खोला गया तो मेरे पिता का शव धरन में लटका हुआ था. जिनकी मौत हो चुकी थी. आरोपित सभी व अज्ञात लोगो ने मेरे पिता की हत्या कर शव को लटका दिया था. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement