27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा में कैशवैन से 11 लाख की लूट

एलआइसी का था कैश, बैंक में जमा करने के िलए ले जा रहे थे रेडियेंट कंपनी के कर्मी मढ़ौरा (सारण) : सारण जिले में गुरुवार को 15 बाइक सवार अपराधियों ने कैशियर, ड्राइवर व गार्ड को गोली मार कर कैश वैन से 11 लाख रुपये लूट लिये. अपराधियों ने गार्ड की राइफल भी लूट ली. […]

एलआइसी का था कैश, बैंक में जमा करने के िलए ले जा रहे थे रेडियेंट कंपनी के कर्मी

मढ़ौरा (सारण) : सारण जिले में गुरुवार को 15 बाइक सवार अपराधियों ने कैशियर, ड्राइवर व गार्ड को गोली मार कर कैश वैन से 11 लाख रुपये लूट लिये. अपराधियों ने गार्ड की राइफल भी लूट ली. यह वारदात गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे मढ़ौरा थाने के पटेरही के पास हुई.
रेडियेंट कंपनी का कैश वैन मढ़ौरा से एलआइसी के 11 लाख रुपये लेकर छपरा के आइसीआइसीआइ बैंक में जमा कराने जा रहा था. लूट के दौरान गोली लगने से कंपनी के कैशियर रामबाबू राय, चालक राजन कुमार व गार्ड पवन कुमार सिंह घायल हो गये. उन्हें कोई वाहन अस्पताल पहुंचाने को तैयार नहीं था. आधा घंटा बाद आस-पास के लोगों ने अपनी बाइक से घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. इनको प्राथमिक उपचार के बाद रेफर
छपरा में कैशवैन…
कर दिया गया. रामबाबू राय छपरा नगर थाने के दहियावां मुहल्ले के शिवधर राय के पुत्र व चालक राजन कुमार दहियावां मुहल्ले के अरुण सिंह का पुत्र है. गार्ड पवन कुमार सिंह इसुआपुर थाने के श्याम कौड़िया गांव के चंद्रमोहन प्रसाद सिंह का पुत्र है. तीनों रेडियेंट कंपनी में कार्यरत हैं. रामबाबू राय की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते के बाद एसपी अनसुइया रणसिंह साहू ने सभी थानाध्यक्षों को वाहन जांच कराने का निर्देश दिया और घटनास्थल पर जाकर जांच-पड़ताल की.
एएसपी मनीष पहले ही घटनास्थल पर पहुंच चुके थे. वहां पहले से मढ़ौरा के एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर नागेश्वर पंडित के अलावा स्थानीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. एसपी ने आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ कर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें