अपराध. मढौरा थाने के पटेरही की घटना
Advertisement
एलआइसी ऑफिस से ही पीछे लगे थे लुटेरे
अपराध. मढौरा थाने के पटेरही की घटना छपरा (सारण) : जिले के मढौरा थाना क्षेत्र के पटेरही के पास कैश वैन से 11 लाख रुपये की हुई. लूट की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दिया है. पुलिस अधीक्षक अनसुइया रणसिंह साहू ने इस मामले की […]
छपरा (सारण) : जिले के मढौरा थाना क्षेत्र के पटेरही के पास कैश वैन से 11 लाख रुपये की हुई. लूट की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दिया है. पुलिस अधीक्षक अनसुइया रणसिंह साहू ने इस मामले की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है और इसकी शीघ्र जांच कर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है. घटना के बाद से जिले में पुलिस ने नाकाबंदी वाहन जांच शुरू कर दिया है.
लूट की घटना में शामिल 15 अपराधी पांच बाइक पर सवार थे. ऐसी सूचना है कि मढौरा स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा से ही एक बाइक पर सवार अपराधी कैश वैन का पीछा कर रहे थे और पहले से अन्य अपराधी पटेरही डाकघर के आसपास जमे हुए थे. कैश वैन के रूप में बोलेरो वाहन का इस्तेमाल रेडियेंट कंपनी के कर्मचारी कर रहे थे.
बोलेरो को अपराधियों ने एक साथ पांच बाइक से घेर लिया और कैश वैन पर फायरिंग शुरू कर दिया. लूटपाट के दौरान गोली लगने से घायल कर्मचारी काफी देर तक कैश वैन में पड़े रहे. अपराधियों के चले जाने के बाद घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मढौरा पहुंचाया. घटना के बाद भयभीत व्यवसायी अपनी अपनी दुकान बंद करने लगे.
इस घटना लोगों में आक्रोश भी हैं और पुलिस की कार्य शैली पर प्रश्न चिह्न लग गया है. आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी लेकिन एक घंटे बाद वहां पुलिस पहुंची. घटना स्थल थाना से चार किलोमीटर की दूरी पर है. लोगों का कहना था कि सड़क पर पुलिस पेट्रोलिंग कर रही होती तो, शायद यह घटना नहीं होती.
चिकित्साकर्मी रहे मुस्तैद
कैश वैन से लूट पाट की घटना में घायलों को सदर अस्पताल में लाये जाने की सूचना आधा घंटा पहले ही मिल गयी. जिसके बाद चिकित्साकर्मी मुस्तैद हो गये. भगवान बाजार थाना के पुअनि रमेश कुमार महतो, राज कौशल, धनंजय कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी ने पहुंच कर स्थिति को संभालने में लगे रहे.
घायल रामबाबू राय और राजन कुमार के परिजन तथा सगे संबंधियों की भीड़ अस्पताल में जुट गयी थी.
क्या कहते हैं अधिकारी
कैश वैन से 11 लाख रुपये की लूट की घटना हुई है, जिसमें तीन लोग घायल हो गये हैं. इसकी प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है. स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है. संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
अनसुइया रणसिंह साहू, एसपी, सारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement