21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी को जीवंत करेंगे युवा कलाकार

कार्यक्रम. 18 को चंपारण शताब्दी समारोह में देंगे संगीत नाटिका की प्रस्तुति छपरा(नगर) : हार गया था दंभी हठी दुराग्रह, ऐसा था गांधी का सत्याग्रह. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को मोहन दास से महात्मा गांधी बनने का प्रश्रय चंपारण से ही मिला था. चंपारण सत्याग्रह और बापू के मोहन से महात्मा बनने के सफर को संगीत […]

कार्यक्रम. 18 को चंपारण शताब्दी समारोह में देंगे संगीत नाटिका की प्रस्तुति

छपरा(नगर) : हार गया था दंभी हठी दुराग्रह, ऐसा था गांधी का सत्याग्रह. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को मोहन दास से महात्मा गांधी बनने का प्रश्रय चंपारण से ही मिला था. चंपारण सत्याग्रह और बापू के मोहन से महात्मा बनने के सफर को संगीत नाटिका के माध्यम से जीवंत रूप देने का अवसर सारण के कलाकारों को प्राप्त हुआ है. सारण की गौरवमयी धरती के 37 कलाकार प्रसिद्ध लोक कलाकार प्रो उदय नारायण सिंह के नेतृत्व में मोतिहारी में आयोजित चंपारण शताब्दी समारोह में लगभग 45 मिनट की संगीत नाटिका के माध्यम से ‘मोहन से महात्मा’ थीम पर अपनी प्रस्तुति देंगे.
संगीत नाटिका के मुख्य निर्देशक उदय नारायण सिंह ने बताया कि इस आयोजन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. वहीं 2 घंटे 25 मिनट तक चलने वाले इस आयोजन में सारण जिले को 45 मिनट का समय दिया गया है जो एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने बताया कि इस संगीत नाटिका के माध्यम से बापू के सत्यग्रह को जीवंत रूप दिया गया है वहीं साउथ अफ्रीका में बापू के हुए अपमान के बाद उनमें आंदोलन की जो भावना उत्पन्न हुई थी उसे इस नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया जायेगा.
इस आयोजन में भाग लेने के लिए आयोजन समिति द्वारा विभिन्न जिलों से थीम मांगा गया था जिसमें सारण की ओर से भेजे गये थीम ‘मोहन से महात्मा’ चयनित किया गया है. इस नृत्य नाटिका में अनुभूति, रंजना, राहुल तथा आदित्य ‘सत्य की जब हानि होती है, फिर कोई कहानी होती है’ जैसे सत्याग्रह को समर्पित गीत की प्रस्तुति करेंगे जबकि नृत्य व अभिनय राहुल व नारायण की टीम द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा. मुख्य पात्र मोहन दास करमचंद गांधी की भूमिका उद्भव शांडिल्य निभायेंगे. कार्यक्रम में सारण की तरफ से अमलेंदु, महेश, अजय, खुश मोहम्मद, रवि, पूजा, पूनम, प्रिया, आर्या, श्रेया समेत कुल 37 कलाकारों की टीम हिस्सा ले रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें