17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोदाम में छापा, 415 पैकेट चावल बरामद

छपरा/तरैया : तरैया प्रखंड मुख्यालय स्थित तरैया व्यापार मंडल के गोदाम में सोमवार की रात्रि छापेमारी कर तरैया के प्रभारी सीओ सह प्रभारी एमओ ने 415 पैकेट चावल बरामद किया. खबर की सूचना पर रात्रि में ही पहुंचे मढ़ौरा एसडीओ संजय कुमार राय ने भी जांच किया तथा गोदाम को जांच के लिए सील कर […]

छपरा/तरैया : तरैया प्रखंड मुख्यालय स्थित तरैया व्यापार मंडल के गोदाम में सोमवार की रात्रि छापेमारी कर तरैया के प्रभारी सीओ सह प्रभारी एमओ ने 415 पैकेट चावल बरामद किया. खबर की सूचना पर रात्रि में ही पहुंचे मढ़ौरा एसडीओ संजय कुमार राय ने भी जांच किया तथा गोदाम को जांच के लिए सील कर दिया.

वहीं व्यापार मंडल का मामला होने के नाते डीसीओ सारण राकेश शर्मा भी तरैया पहुंचे तथा वस्तु स्थिति की जानकारी ली. व्यापार मंडल अध्यक्ष ललन प्रसाद यादव बरामद चावल को धान देकर मिलर से लिये चावल बता रहे हैं. जबकि पदाधिकारियों को यह अंदेशा है कि चावल जनवितरण प्रणाली का तो नहीं है, जिसे रिपैकेजिंग किया जा रहा था. चावल को जब्त कर जांच की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि तरैया सीओ को सूचना मिली कि व्यापार मंडल के गोदाम में चावल का पैकेजिंग हो रहा है. सीओ ने जांच किया, तो चावल का पैकेजिंग किया जा रहा था.

पूछने पर बताया गया कि मिलर के यहां से चावल आया है. सीओ सह एमओ हेमंत कुमार झा ने बताया कि मिलर का माल व्यापार मंडल के गोदाम में पैकेजिंग करना गैर कानूनी है. वहीं डीसीओ ने जांच के बाद बताया कि मामले की जांच की जा रही है. व्यापार मंडल में कितना धान खरीदा गया, मिलर से कितना चावल आया सभी स्टॉक को खंगाला जा रहा है. तत्काल 69 पैकेट सिलाई व 346 पैकेट हाथ से सिलाई किया हुआ. चावल को जब्त कर जिम्मेनामा पर डीलर को दिया जा रहा है. जांच प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा की चावल कहां से आया है. समाचार प्रेषण तक जब्त चावल को डीलर के जिमनामे पर देने की प्रकिया चल रहा थी. वहीं थाने में प्राथमिकी की भी प्रकिया चल रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें