35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.36 करोड़ का हुआ समझौता

छपरा(कोर्ट) : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. व्यवहार न्यायालय स्थित न्याय सदन परिसर में आयोजित लोक अदालत का उद्घाटन प्राधिकार के अध्यक्ष जिला जज रमेश तिवारी उपाध्यक्ष जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद कार्यकारी सचिव एडीजे अष्टम विनोद मिश्र सदस्य […]

छपरा(कोर्ट) : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. व्यवहार न्यायालय स्थित न्याय सदन परिसर में आयोजित लोक अदालत का उद्घाटन प्राधिकार के अध्यक्ष जिला जज रमेश तिवारी उपाध्यक्ष जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद कार्यकारी सचिव एडीजे अष्टम विनोद मिश्र सदस्य सारण एसपी अनसुइया रण सिंह साहू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

उसके उपरांत वेंच द्वारा अदालत का कार्य प्रारंभ हुआ. अपने मामले के निष्पादन और समझौता कराने को लेकर काफी संख्या में पक्षकार अदालत में उपस्थित थे जिस वजह से पक्षकारों एवं उनके अधिवक्ताओं की भारी भीड़ थी. मामले के निष्पादन को लेकर प्राधिकार द्वारा 15 बेंच का गठन किया गया था, जिस प्रत्येक बेंच में एक न्यायिक पदाधिकारी व दो अदिवक्ता शामिल थे. इन बेंचो में छह हजार 552 मामले आये जिनमें 688 मामलों का निष्पादन किया गया,

जिसमें 1 करोड़ 36 लाख 23 हजार 984 रुपये का समझौता हुआ और 34 लाख 34 हजार 428 रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई. राष्ट्रीय लोक अदालत में आये जिला के 13 बैंकों के पास समझौता के लिये 4333 मामले आये, जिनमें 164 का निष्पादन हुआ और 1 करोड़ 3 लाख 11 हजार 326 रुपये का समझौता हुआ, जिसमें 33 लाख 41 हजार 903 रुपये की प्राप्ति हुई. वहीं विभिन्न न्यायालयों के 280 मामले आये, जिनमें 40 मामलों का निष्पादन और 21 लाख 37 हजार रुपये का समझौता हुआ. न्यायालय के ही प्री लिटिगेशन के 373 मामले आये, जिनमें सभी का निष्पादन हुआ और 3 लाख 37 हजार का समझौता हुआ. अदालत में डीटीओ चालान के 35 मामले आये जिनका निष्पादन कर 6 लाख 6 हजार 400 रुपये का समझौता हुआ.

वहीं रेलवे के 31 मामलो में सभी का निष्पादन करते हुए 17 हजार 500 रुपये का समझौता हुआ . अदालत में बीएसएनएल के 1500 मामले आये उनमें मात्र 40 का निष्पादन किया गया और 2 लाख 25 हजार 758 रुपये का समझौता हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें