Advertisement
खाताधारियों को फर्जी मेल से होशियार रहने की जरूरत
छपरा(सारण) :सावधान! अगर आपके इ-मेल पते पर एसबीआइ कस्टमर सेवा करके कोई मेल आता है, तो होशियार हो जाएं. अगर आप बैंक के ग्राहक हैं, तो ज्यादा अलर्ट रहिए. साइबर अपराधियों ने एटीएम व उसका पिन नंबर लेने के लिए एक नया तकनीक अपनाया है. इसको लेकर बैंक ने अलर्ट जारी कर दिया है. बैंक […]
छपरा(सारण) :सावधान! अगर आपके इ-मेल पते पर एसबीआइ कस्टमर सेवा करके कोई मेल आता है, तो होशियार हो जाएं. अगर आप बैंक के ग्राहक हैं, तो ज्यादा अलर्ट रहिए. साइबर अपराधियों ने एटीएम व उसका पिन नंबर लेने के लिए एक नया तकनीक अपनाया है. इसको लेकर बैंक ने अलर्ट जारी कर दिया है. बैंक के शाखाओं को अलर्ट कर दिया गया है. ग्राहकों को जागरूक करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि बैंक ऑनलाइन तरीके से कस्टमर सपोर्ट के लिए ग्राहकों को इ-मेल नहीं करता है. ऑनलाइन बैंकिंग करने वाले को यह सुविधा है.
बैंक का ओरिजनल साइट सिर्फ जानकारी देता है. पिन नंबर या एटीएम व अन्य किसी कार्ड के बारे में बैंक ऑन लाइन जानकारी नहीं लेता है. जिस सािइट से फर्जई मेल आ रहे हैं उसे इस तरीके से बनाया गया है कि बैंकर्स भी गच्चा खा सकते हैं. एसबीआ के लोगो के साथ सभी तरह के सामान्य तकनीक से बना हुआ है. इसमें एक विशेष प्रकार का लिंक (http:onlinesbi.me/login) दिया जा रहा है. उसको क्लिक करते ही आपको खाता संख्या, एटीएम कार्ड का नंबर व उसका पिन देना होता है. बस इसके बाद साइबर फ्रॉड खाता हैक कर निकासी के साथ फंड ट्रांसफर कर लेते है. इस तरह का बैंक में कोई लिंक नहीं है.
क्या कहते हैं अधिकारी
ऑनलाइन कैश लेन देन का प्रचलन बढ़ा है. इसका नाजायज लाभ उठाने के लिए साइबर फ्रॉड करने वालों की सक्रियता बढ़ गयी है और कई लोग इसके शिकार हुए हैं. ऑनलाइन कैश लेन देन के दौरान लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. साथ ही फर्जी इ- मेल से बचना चाहिए. आशंका होने पर सीधे अपने बैंक शाखा से संपर्क करें. इसकी सूचना पुलिस को भी देना चाहिए. साइबर फ्रॉड करने वालों पर नियंत्रण के लिए आइटी सेल कार्यरत है.
रवि कुमार, पुलिस निरीक्षक सह, थानाध्यक्ष, नगर थाना छपरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement