छपरा(कोर्ट) : आपत्ति जनक वीडियो बनाने और अपनी आवाज में अश्लील आॅडियो तैयार कर उसे वायरल करने के मामले में बनाये गये अभियुक्त को कोर्ट ने एक पखवारे के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. बुधवार की सुबह बनियापुर थाने की पुलिस ने अभियुक्त, जो इसी थाना क्षेत्र के मानिकपुरा निवासी खुश मोहम्मद का पुत्र इस्माइल अली है,
को एसीजेएम 11 सुधीर कुमार सिंह के न्यायालय में प्रस्तुत किया. कोर्ट ने अभियुक्त को रिमांड पर लेते हुए उसे 19 अप्रैल तक के लिए मंडल कारा भेजे जाने का आदेश दिया है. ज्ञात हो कि 30 मार्च को अभियुक्त द्वारा हिंदू देवताओं का अश्लील वीडियो बनाकर अपनी आवाज में रिकॉर्डिंग कर उसे अपने दोस्त आजाद के व्हाट्सएप पर भेजा. जिसे आजाद ने अपने दोस्त छतवा कला निवासी बसंत कुमार के व्हाट्सएप पर भेज दिया था, इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश था.