छपरा(सारण) : आंदोलन की अवधि बढ़ने के साथ आंदोलनकारियों में आक्रोश भी बढ़ने लगा है. बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के बैनर तले सैकड़ों होमगार्ड जवानों ने बुधवार को शहर में जुलूस निकाला और सरकार विरोधी नारे लगाते समाहरणालय पहुंच कर प्रदर्शन किया और धरना दिया. संघ के सचिव सुग्रीव राय ने कहा कि मांगे पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार गृहरक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. इसे गृहरक्षक बरदाश्त नहीं करेंगे.
उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि होमगार्ड जवानों की हड़ताल के कारण सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था की हालत चरमरा गयी है. इसके बावजूद सरकार उदासीन बनी हुई है. अध्यक्ष शीलानाथ सिंह ने कहा कि होमगार्ड के जवानों ने अपना अमूल्य जीवन सरकार की सेवा में लगा दिया लेकिन आज उनके परिजन दो जून की रोटी के लिए मोहताज हैं. धरना को वीरेंद्र राय, प्रवक्ता मुकुल पांडेय, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, मोहन सिंह, रामाकांत प्रसाद, मोहन राय, विमल साह,राजेंद्र प्रसाद आदि ने संबोधित किया. धरना प्रदर्शन में सैकड़ों होमगार्ड के जवान शामिल थे.