27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में गृहरक्षकों ने जुलूस निकाल कर जताया विरोध

छपरा(सारण) : बिहार राज्य गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के आह्वान पर जिले के सभी गृहरक्षक रविवार को चौथे दिन भी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहे. हड़ताली गृहरक्षकों ने शहर में जुलूस निकाला और समादेष्टा कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और धरना दिया. जिले के सभी गृहरक्षक चार दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. […]

छपरा(सारण) : बिहार राज्य गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के आह्वान पर जिले के सभी गृहरक्षक रविवार को चौथे दिन भी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहे. हड़ताली गृहरक्षकों ने शहर में जुलूस निकाला और समादेष्टा कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और धरना दिया. जिले के सभी गृहरक्षक चार दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

हड़ताली गृहरक्षकों ने अपना रायफल और गोली गुरुवार को पुलिस केंद्र स्थित कोर्ट में जमा करा दिया था. सरकार की गृहरक्षक विरोधी नीतियों और संघ की लंबित मांग पूरा नहीं करने के विरोध में सभी होमगार्ड के जवान हड़ताल पर हैं. हड़ताली गृहरक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में जिला समादेष्टा कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और धरना दिया. इसके पहले हड़ताली गृहरक्षकों ने शहर में जुलूस निकाला. संघ के नेताओं ने जिले का दौरा किया और थाना तथा बैंकों की सुरक्षा ड्यूटी का जायजा लिया.

संघ के नेताओं ने कहा कि आज भी हड़ताल पूरी तरह सफल रहा. समादेष्टा कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष शिलानाथ सिंह ने कहा कि होमगार्ड के जवानों का हड़ताल पूरी तरह सफल है. सभी होमगार्ड के जवान संघ की मांगों के समर्थन में एकजुट हैं. सभी होमगार्ड जवानों ने अपना रायफल और गोली जमा करा दिया है और हड़ताल पर हैं. इस वजह से बैंक सुरक्षा ड्यूटी और विधि व्यवस्था नियंत्रण में बाधा उत्पन्न बाधा उत्पन्न हो रही है. इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया. संघ के सचिव सुग्रीव राय ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक होमगार्ड के जवानों का हड़ताल जारी रहेगा.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर घोषित हड़ताल के प्रति होमगार्ड के जवान पूरी तरह एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण होमगार्ड जवानों को हड़ताल पर जाने को बाध्य होना पड़ा है जिससे विधि व्यवस्था नियंत्रण में बाधा उत्पन्न हो रही है. बावजूद इसके सरकार को चिंता नहीं है. बैंक सुरक्षा ड्यूटी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. आमजनों की सुरक्षा के प्रति सरकार की उदासीनता से नागरिकों में रोष व्याप्त है. धरना प्रदर्शन को वीरेंद्र प्रसाद यादव, शंकर राय,रामदेव महतो, दीपक कुमार, मणिशंकर तिवारी, मोहन सिंह, विजय सिंह, रामाकांत राय, केदार सिंह, छत्रधारी सिंह आदि ने संबोधित किया. संघ के नेताओं ने डीएम से मिलकर मांगो के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा.
विधि व्यवस्था नियंत्रण का कार्य प्रभावित होने का किया दावा
हड़ताली गृहरक्षकों ने की थाना और बैंकों, दूरसंचार केंद्रों, डाकघर की सुरक्षा बाधित
समादेष्टा कार्यालय के समक्ष दिया धरना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें