परसा : महिलाओं में बढ़ रही बच्चेदानी और स्तन कैसर तथा मधुमेह की बिमारी को लक्षण के अनुरूप जांच कर बिमारी होने से बचाया जा सकता है. इसके लिए सभी महिलाओं की समय रहते जांच करना आवश्यक है. उक्त बातें प्रखंड के उत्तिमपुर में स्थापित सुंदरी देवी मल्टी स्पेश्लिटी अस्पताल में आयोजित निःशुल्क शिविर के दौरान प्रो. डॉ सुषमा सिंह ने कही. वहीं प्रो डॉ एचके सिंह ने कहा कि मधुमेह से ग्रसित मरीज़ो के लिए बेहतर सुझाव और उपचार की जरुरत है.
इस शिविर के माध्यम रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य जीवन व्यतित करने की उपाय बताया जायेगा. जबकि डॉ शांति सिंह ने महिलाओं को स्त्री और प्रसव रोग के बारे में जानकारी दी. सीओ अवधेश कुमार नेपाली ने समाज कल्याण के लिए चलाया जा रहा निःशुल्क की शिविर के लिए अस्पताल परिवार को बधाई दिया. शिविर में निःशुल्क सैकड़ों महिला-पुरूष रोगियों की जांच और परामर्श दिया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सीओ अवधेश कुमार नेपाली, डॉ एचके सिंह,
डॉ शांति सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की संचालन डॉ अरुण कुमार ने किया. शिविर में पटना के डॉ आभा रानी सिन्हा, डॉ अमिता सिन्हा, डॉ विजय लक्ष्मी कुंदरा, डॉ संगीता चौधरी, डॉ सुप्रिया जयसवाल, डॉ नीलेश मोहन, डॉ विवेक कुमार सिंह, डॉ अनिल अग्रवाल, डॉ बच्चन सिंह, डॉ सुनील कुमार समेत कई विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित थे.