Advertisement
सोशल साइट पर फोटो टैग करना पड़ सकता है भारी
गुड्डू राय छपरा(सारण) : आलीशान मकान में गृहप्रवेश, महंगी लक्जरी चार पहिया वाहनों से यात्रा का फेसबुक आदि सोशल साइट पर फोटो टैग करना फैशन बन गया है. मकान, कार और विदेश दौरे की फोटो पर लाइकिंग और कमेंट्स पढ़ कर मिलने वाली खुशी कभी भी जांच की जद में आ सकती है. महंगे खर्च […]
गुड्डू राय
छपरा(सारण) : आलीशान मकान में गृहप्रवेश, महंगी लक्जरी चार पहिया वाहनों से यात्रा का फेसबुक आदि सोशल साइट पर फोटो टैग करना फैशन बन गया है. मकान, कार और विदेश दौरे की फोटो पर लाइकिंग और कमेंट्स पढ़ कर मिलने वाली खुशी कभी भी जांच की जद में आ सकती है.
महंगे खर्च वाली फोटो टैग करने वालों को पता नहीं है कि उनकी फेसबुक आइडी आयकर विभाग के रडार पर है. फेसबुक के लाखों अकाउंट पर महंगे मकान, महंगी कार, विदेश दौरे आदि की फोटो देख केंद्रीय एजेंसी गुपचुप तरीके से जांच कर रही है. जांच के दायरे में सारण प्रमंडल के कई बड़े लोग भी हैं. केंद्रीय एजेंसी पहले टैग फोटो का सत्यापन करेगी. उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. आरंभिक छानबीन के बाद केंद्रीय एजेंसी नोटिस भेज कर पूछताछ शुरू करेगी. केंद्रीय एजेंसी महीनों से सोशल साइट्स पर नजर रखे हुए है.
आयकर व वित्त सलाहकार अभय कुमार यादव कहते हैं कि मकान और महंगी कार में निवेश, विदेश दौरे पर खर्च के अलावा महंगे सामाजिक आयोजनों की फेसबुक पर टैगिंग महंगी पड़ने वाली है. टैग करने वालों की आयकर विभाग निगरानी कर रहा है. यादव के मुताबिक सारण प्रमंडल में भी बहुत लोग निशाने पर हैं.
सॉफ्टवेयर से हो रही है निगरानी : सीबीडीटी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस) सोशल साइट पर निगरानी के लिए खास तरह का सॉफ्टवेयर उपयोग कर रहा है. सोशल साइट्स पर अपलोड होने वाली खास फोटो की सॉफ्टवेयर से निगरानी हो रही है. अपनी सूचना प्रौद्योगिकी इकाई सॉफ्टवेयर से सूचना मिलने के बाद केंद्रीय एजेंसी आगे जांच शुरू करती है.
फेसबुक से गायब होने लगे हैं लोग : सीबीडीटी के माध्यम से निगरानी शुरू होने की सूचना के बाद से शहर के कई जाने माने लोगों ने फेसबुक से किनारा कर लिया है. फेसबुक से अकाउंट डिलीट करने का कारण पूछने पर उनका टका सा जवाब होता है व्यस्त हो गया हूं. समय ही नहीं मिलता है. इतना ही नहीं अपने घरों के बच्चों और महिला सदस्यों को भी फेसबुक से हटवा दिया है.
पोस्ट करने में बरत रहे हैं सावधानी : फेसबुक पर फोटो पोस्ट करने में इन दिनों काफी सावधानी बरती जा रही है. सामाजिक आयोजनों, घरेलू उत्सवों,पर्यटन स्थलों के भ्रमण, हवाई यात्रा, महंगी लक्जरी वाहनों पर यात्रा करने का फोटो पोस्ट कर चुके लोगों के हाथ पांव फूलने लगे हैं.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
सीबीडीटी के माध्यम से फेसबुक समेत सभी सोशल नेटवर्किंग साइट पर आयकर विभाग निगरानी कर रहा. सारण प्रमंडल के कई बड़े लोगों की आइडी आयकर विभाग के रडार पर है.
अभय कुमार यादव, कर व वित्त सलाहकार, छपरा, सारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement