22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में शराब का कारोबार करते एक दर्जन गिरफ्तार

अभियान में सैकड़ों लीटर देशी-विदेशी शराब बरामद, दो बाइकें जब्त छपरा (सारण) : होली के दौरान शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस ने व्यापक अभियान रविवार तथा सोमवार को चलाया. इस दौरान करीब एक दर्जन कारोबारियों को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शराब की ढुलाई के लिए प्रयोग […]

अभियान में सैकड़ों लीटर देशी-विदेशी शराब बरामद, दो बाइकें जब्त
छपरा (सारण) : होली के दौरान शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस ने व्यापक अभियान रविवार तथा सोमवार को चलाया. इस दौरान करीब एक दर्जन कारोबारियों को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शराब की ढुलाई के लिए प्रयोग की जा रही दो बाइकों को जब्त कर लिया है.
पुलिस ने रिविलगंज, भगवान बाजार, मुफस्सिल, रसुलपुर, जनता बाजार, दाउदपुर, बनियापुर समेत कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी की. रिविलगंज थाना क्षेत्र के रिविलगंज बाजार के नयका टोला मुहल्ले में पुलिस ने छापेमारी कर एक सौ पचास बोतल विदेशी शराब बरामद की और एक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज उसी मुहल्ले का प्रमोद प्रसाद बताया जाता है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और इसकी जांच की जा रही है. गिरफ्तार कारोबारी जेल भेज दिया गया है.
सैकड़ों लीटर देशी शराब के साथ तीन धराये : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर रेलवे क्राॅसिंग के पास से तीन धंधेबाजों को पुलिस ने करीब एक सौ लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया और दो बाइकें जब्त कर लीं. थानाध्यक्ष शंभु शरण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी तीनों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये कारोबारियों में डुमरिया गांव के मिथिलेश कुमार, सरल कुमार और साढ़ा ढाला के सरोज कुमार शामिल हैं. तीनों के खिलाफ मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और इसकी जांच की जा रही है. पकड़े गये कारोबारियों को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया.
भगवान बाजार पुलिस ने पांच धंधेबाजों को पकड़ा : शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर पुलिस ने पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पकड़े गये लोगों में पहले से फरार चल रहे दो शामिल हैं. तीन धंधेबाजों को करीब एक सौ लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. पांचों को पुलिस ने जेल भेज दिया.
98 बोतल शराब के साथ दो तस्करों को जीआरपी ने किया गिरफ्तार : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने होली के दिन अभियान चलाकर 98 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. रेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि प्लेटफाॅर्म नंबर एक से 69 बोतल देशी शराब के साथ एक को गिरफ्तार कर लिया. वह मोतिहारी जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के ढेलानारी गांव के तारकेश्वर सिंह बताया जाता है.
इसी क्रम में प्लेटफाॅर्म नंबर तीन से 29 बोतल विदेशी शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया गया. वह पटना जिले के दानापुर थाना क्षेत्र के तकिया पर निवासी सुरेंद्र कुमार बताया जाता है. बरामद विदेशी शराब उत्तर प्रदेश के मेरठ की निर्मित है, जबकि देशी शराब मध्य प्रदेश की बनी हुई है. रेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और इसकी जांच की जा रही है. दोनों को जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें