छपरा (सारण) : उचक्कों ने अलग-अलग स्थानों से दो लोगों के 89 हजार रुपये मंगलवार की दोपहर उड़ा लिये. पीड़ितों ने इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. गांधी चौक केनरा बैंक से रुपये की निकासी कर घर जा रहे मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर निवासी मकसूद आलम सिद्दीकी के रुपये वाला थैला उचक्कों ने गायब कर दिया.
घटना शहर के खनुआ करीमचक मसजिद के पास हुई.थैले में पासपोर्ट, आधार कार्ड, बैंक एटीएम कार्ड, चेक बुक भी थे. दूसरी घटना नारायण चौक के पास हुई. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महाराजगंज निवासी और एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक बसंत कुमार 40 हजार रुपये की निकासी कर बैंक से महाराजगंज लौट रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने सड़क पर तीन सौ बीस रुपये गिरा दिये और बोला कि आपके रुपये गिरे हैं.