27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उचक्कों ने दो लोगों के उड़ाये 89 हजार रुपये

छपरा (सारण) : उचक्कों ने अलग-अलग स्थानों से दो लोगों के 89 हजार रुपये मंगलवार की दोपहर उड़ा लिये. पीड़ितों ने इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. गांधी चौक केनरा बैंक से रुपये की निकासी कर घर जा रहे मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर निवासी मकसूद आलम सिद्दीकी के रुपये वाला थैला उचक्कों ने गायब […]

छपरा (सारण) : उचक्कों ने अलग-अलग स्थानों से दो लोगों के 89 हजार रुपये मंगलवार की दोपहर उड़ा लिये. पीड़ितों ने इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. गांधी चौक केनरा बैंक से रुपये की निकासी कर घर जा रहे मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर निवासी मकसूद आलम सिद्दीकी के रुपये वाला थैला उचक्कों ने गायब कर दिया.

घटना शहर के खनुआ करीमचक मसजिद के पास हुई.थैले में पासपोर्ट, आधार कार्ड, बैंक एटीएम कार्ड, चेक बुक भी थे. दूसरी घटना नारायण चौक के पास हुई. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महाराजगंज निवासी और एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक बसंत कुमार 40 हजार रुपये की निकासी कर बैंक से महाराजगंज लौट रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने सड़क पर तीन सौ बीस रुपये गिरा दिये और बोला कि आपके रुपये गिरे हैं.

संचालक ने अपना रुपये होने से इनकार किया, तो उसने कहा कि हम देखे हैं, रुपये आपके गिरे हैं. इस पर वे अपनी पॉकेट चेक करने लगे, तभी उनकी बाइक की हैंडिल में टंगे रुपये वाले झोले लेकर वह व्यक्ति फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें