27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों में हड़ताल का िदखा व्यापक असर

हड़ताली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन छपरा(सारण) : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले बैंक कर्मियों ने सभी राष्ट्रीय कृत बैंकों के मुख्य शाखा पर एकत्रित होकर मंगलवार को प्रदर्शन किया और राष्ट्र व्यापी हड़ताल के समर्थन में शहर में जुलूस निकाल कर सरकार विरोधी नारे लगाये. संयोजक जयशंकर प्रसाद ने बताया कि सेंट्रल […]

हड़ताली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

छपरा(सारण) : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले बैंक कर्मियों ने सभी राष्ट्रीय कृत बैंकों के मुख्य शाखा पर एकत्रित होकर मंगलवार को प्रदर्शन किया और राष्ट्र व्यापी हड़ताल के समर्थन में शहर में जुलूस निकाल कर सरकार विरोधी नारे लगाये. संयोजक जयशंकर प्रसाद ने बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआइ, इलाहाबाद बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, केनरा बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ काॅमर्स,
देना बैंक समेत सभी बैंकों की मुख्य शाखा के समक्ष प्रदर्शन किया गया. बैंक शाखाओं में काम काज बाधित रहा. हड़ताल के समर्थन में सभी बैंक कर्मियों ने एकता का परिचय दिया. बैंक शाखाओं के मुख्य गेट का ताला नहीं खुला. बैंक अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर रहे. देशव्यापी हड़ताल को उन्होंने सफल बताया. सुबह करीब दस बजे हड़ताली कर्मचारी बैंक शाखा पर एकत्रित हों गये. सभी शाखाओं से शहर में जुलूस निकाल कर एसबीआइ मुख्य शाखा पहुंचे. यूनाइटेड फोरम की इकाई के अध्यक्ष की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया. सभा में यूनियन के नेताओं ने बताया बैंकिंग उद्योग में सभी यूनियनें सरकार के जनविरोधी बैंकिंग सुधार के उपायों के विरुद्ध दो दशकों से अधिक समय से लड़ रही है. सुधारों के नाम पर सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं के नियंत्रण को निजी और विदेशी निवेशकों को सौंपना चाहती है. इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इसके खिलाफ आर पार की लड़ाई के लिए यूनियन कमर कस कर तैयार हैं. प्रदर्शन का नेतृत्व जयशंकर प्रसाद, उमेश कुमार सिंह, एसएन पाठक, कुमार शशिभूषण, अशोक कुमार सिन्हा, अमर कुमार, गणेश सिंह, सुनील कुमार, मनोरंजन श्रीवास्तव आदि नेताओं ने किया.
दो सौ करोड़ का व्यवसाय प्रभावित
बैंक कर्मियों की राष्ट्र व्यापी हड़ताल पर चले जाने के कारण करीब दो सौ करोड़ का व्यवसाय प्रभावित हुआ है. इसका असर सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों पर भी पड़ा है. संयोजक जयशंकर प्रसाद ने बताया कि बैंक में जमा निकासी, चेक क्लियरेंस, डिमांड ड्राफ्ट क्लियरेंस का कार्य नहीं हो सका जिससे दो सौ करोड़ का व्यवसाय प्रभावित हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें