दरियापुर : प्रखंड मुख्यालय पर चार पंचयात के सैकड़ों वृद्ध महिला और पुरुष वृद्धा पेंशन के लिए पहुंचे, लेकिन बीडीओ रमेश कुमार सिंह ने हंगामा न हो इसलिए कार्यालय से निकल सभी महिलाओं को समझा-बुझा कर वापस भेज दिया. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी से पूछने पर बताया कि बैंक खाता में गड़बड़ी की वजह से चार हजार से ऊपर वृद्धा पेंशनधारी को पेंशन की राशि खाता में नहीं गयी है. हालांकि कुल पेंशनधारी 22 हजार है जिनमें 14 हजार 56 लोग को मिल चुका है वहीं 12 सौ निशक्त वृद्ध हैं जो खाता खुलवाने के लिए बैंक तक नहीं जा पायेंगे इसके लिए डीएम को पत्र दिया गया है.
BREAKING NEWS
पेंशनधारियों को बीडीओ ने भेजा वापस
दरियापुर : प्रखंड मुख्यालय पर चार पंचयात के सैकड़ों वृद्ध महिला और पुरुष वृद्धा पेंशन के लिए पहुंचे, लेकिन बीडीओ रमेश कुमार सिंह ने हंगामा न हो इसलिए कार्यालय से निकल सभी महिलाओं को समझा-बुझा कर वापस भेज दिया. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी से पूछने पर बताया कि बैंक खाता में गड़बड़ी की […]
12 सौ ऐसे पेंशनधारी जो अपने किसी संबंधी या अन्य जगहों पर रहते हैं. बीडीओ के समक्ष पेंशन राशि नहीं मिलने की दुखड़ा सुनाने वालों में मुजौना पंचयात से मीणा देवी, फूलपति देवी, यदुनंदन भगत, शिव लाल सिंह, विश्वनाथ सहनी, लक्ष्मण सिंह, देवपती देवी, विश्वम्भरपुर पंचयात से मुराइसा खातून, अशरफ टेलर, नूरजहां बेगम, चिंता देवी, यूसूफ अंसारी नाथा छपरा पंचायत से दुलार मांझी रघुनंदन मांझी, फुलझरी देवी, रमुना राम, तिलेश्वरी देवी तथा मनपुरा पंचयात से अशोक कुमार गिरि आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement