Advertisement
ट्रेनों से 120 बोतल शराब बरामद
रेल एसपी के निर्देश पर होली के मद्देनजर विशेष जांच छपरा जंकशन पर तस्करों के खिलाफ चला अभियान अज्ञात शराब के धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज छपरा (सारण) : होली का त्योहार नजदीक होने की वजह से शराब तस्करों पर विशेष नजर रखी जा रही है. पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से तस्करी कर शराब लाने […]
रेल एसपी के निर्देश पर होली के मद्देनजर विशेष जांच
छपरा जंकशन पर तस्करों के खिलाफ चला अभियान
अज्ञात शराब के धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
छपरा (सारण) : होली का त्योहार नजदीक होने की वजह से शराब तस्करों पर विशेष नजर रखी जा रही है. पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से तस्करी कर शराब लाने का धंधा करने वालों के खिलाफ ट्रेनों में सघन जांच चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान डाउन स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट और डाउन सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल कोच में सीट के नीचे बैग में लावारिस हालत में शराब पाया गया.
स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन के जेनरल कोच से बरामद बैग में 24 बोतल शराब और 36 बोतल बीयर बरामद हुआ जबकि, सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन से 60 बोतल शराब बरामद हुआ है. इस संबंध में रेल थाने में अज्ञात शराब तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने डाउन ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाकर 120 बोतल विदेशी शराब रविवार की रात बरामद किया. अभियान का नेतृत्व रेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी के मद्देनजर यह अभियान रेल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया जा रहा है.
रेल एसपी ने दिया निर्देश: रेल पुलिस अधीक्षक बीएन झा ने होली के मद्देनजर छपरा जंकशन पर डाउन साइड की सभी ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाने और ट्रेनों में प्रतिनियुक्त एस्कार्ट पार्टी को लगातार जांच करने को कहा है. होली का त्योहार नजदीक होने के कारण उत्तर प्रदेश से बिहार आनेवाली ट्रेनों में तस्करों द्वारा शराब लाये जाने की सूचना है.
इसके मद्देनजर डाउन ट्रेनों में जांच करने और शराब तस्करों को पकड़ने का अभियान चलाने को कहा गया है. साथ ही मार्ग रखी दल एस्कार्ट पार्टी को निर्देश दिया गया है कि यूपी में बलिया, सुरेमनपुर, देवरिया, भटनी स्टेशनों पर ट्रेन में सवार होने वालों पर विशेष नजर रखें. ट्रेन में सवार होने के बाद उनकी सघन तलाशी लें.
होली करीब आते सक्रिय हुए तस्कर : होली का त्योहार करीब आते ही शराब तस्करों की सक्रियता बढ़ गयी है. एक ही दिन दो ट्रेनों से शराब की भारी मात्रा में हुई बरामदगी इसका उदाहरण है.
वैसे ट्रेन के माध्यम से तस्करी कर शराब को बिहार लाने का खेल लंबे समय से चला आ रहा है. शराबबंदी कानून को लागू होने के बाद पहली होली है. पहले होली के दौरान शराब की सबसे अधिक खपत होती थी. इस वर्ष यहां शराब बनाने, पीने पर रोक है. इस वजह से पड़ोसी राज्य यूपी से तस्करी कर शराब लाया जा रहा है. इसको लेकर रेलवे पुलिस ने शराब तस्करों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement