छपरा (सारण) : सारण प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक अजीत कुमार राय ने 129 पुलिस पदाधिकारियों का अंतर जिला स्थानांतरण कर दिया है. उसकी सूची मंगलवार की शाम जारी कर दी गयी. स्थानांतरण आदेश में सारण, सीवान तथा गोपालगंज के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से विरमित करना सुनिश्चित करें.
स्थानांतरित किये गये पुलिस पदाधिकारियों में 105 पुलिस अवर निरीक्षक तथा 24 सहायक अवर निरीक्षक शामिल हैं. सारण जिले के 46 पुलिस अवर निरीक्षक तथा 14 सहायक अवर निरीक्षक स्थानांतरित किये गये हैं. शेष सीवान तथा गोपालगंज जिले के हैं.