आश्रितों को चार लाख का मिलेगा मुआवजा
Advertisement
शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग
आश्रितों को चार लाख का मिलेगा मुआवजा हादसे में दो लोगों ने गंवा दी जान पांच झोपड़ियां जल कर स्वाहा छपरा (सारण) : जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिताब दियारा के रावल टोला में रविवार की रात विद्युत शार्ट सर्किट से झोंपड़ियों में लगी आग में सब कुछ जल कर स्वाहा हो गया. मां-बेटे […]
हादसे में दो लोगों ने गंवा दी जान
पांच झोपड़ियां जल कर स्वाहा
छपरा (सारण) : जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिताब दियारा के रावल टोला में रविवार की रात विद्युत शार्ट सर्किट से झोंपड़ियों में लगी आग में सब कुछ जल कर स्वाहा हो गया. मां-बेटे की मौत आग की चपेट में आने से हो गयी. जबकि इस घटना में वृद्ध महिला जलेबिया कुंवर पूरी तरह झुलस गयी. घटना के बाद से सिताब दियारा में विद्युत आपूर्ति रोक दी गयी है. इस हृदय विदारक घटना से गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है. सुबह में रिविलगंज अंचल पदाधिकारी राजीव रंजन पाठक, थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच की. सभी पीड़ितों को तत्काल छह-छह हजार रुपये नकद सहायता राशि दी गयी.
अंचल पदाधिकारी ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है और बताया कि मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की मुआवजा देने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पीड़ितों को इंदिरा आवास योजना का भी लाभ दिया जाएगा. इसके लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दिया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मृतकों की संख्या दो है. प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष के अनुसार अगलगी का कारण विद्युत शार्ट सर्किट है.
घटना के बाद सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार राय के नेतृत्व में पीड़ितों के बीच साड़ी, राशन, नकद तथा अन्य सहायता सामग्री का वितरण किया गया. इस अवसर पर संजय कुमार राय, जिला पार्षद लियाकत अली, रोहित कुमार राय ने पीड़ितों को ढाढस बंधाया तथा हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया. सुबह में सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार राय ने अगलगी में जख्मी जलेबिया कुंवर को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. इस घटना के बाद से रावल टोला में मातम छाया हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement