छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन के बाहरी परिसर में स्थित पार्क को विकसित किया जायेगा और स्टेशन परिसर को स्वच्छ, सुंदर बनाया जायेगा. उक्त बातें पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य यांत्रिक अभियंता अजय कुमार सिंह ने छपरा जंकशन तथा छपरा कचहरी का निरीक्षण करने के पश्चात शुक्रवार की शाम को पत्रकारों से कहीं. उन्होंने सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिया. इसके पहले मुख्य यांत्रिक अभियंता ने कोचिंग डिपो, वाशिंग पीट, मेकेनाइज्ड लौंड्री, रनिंग रूम, डीजल लॉबी तथा छपरा कचहरी स्टेशन का निरीक्षण किया.
Advertisement
जंकशन का पार्क होगा विकसित
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन के बाहरी परिसर में स्थित पार्क को विकसित किया जायेगा और स्टेशन परिसर को स्वच्छ, सुंदर बनाया जायेगा. उक्त बातें पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य यांत्रिक अभियंता अजय कुमार सिंह ने छपरा जंकशन तथा छपरा कचहरी का निरीक्षण करने के पश्चात शुक्रवार की शाम को पत्रकारों से कहीं. […]
उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं. छपरा जंकशन को क्लीन स्टेशन का पहले से ही दर्जा प्राप्त है. यहां से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की सफाई, शौचालय में पानी भरने, कंबल, चादर उपलब्ध कराने समेत अन्य व्यवस्था का भी जायजा लिया. इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता भानू प्रताप सिंह, कोचिंग डिपो ऑफिसर अनिल कुमार सिंह के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
मंडल संरक्षा अधिकारी ने की जांच : छपरा जंकशन पर बुधवार की रात माल ट्रेन के डिब्बे में हुई आगलगी की घटना की वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आफताब हुसैन ने जांच की. उन्होंने रेलवे कर्मचारियों से घटना के बारे में जानकारी ली. आगलगी के शिकार हुए माल ट्रेन के डिब्बे को भी जाकर देखा. आग लगने के कारणों से जुड़े बिंदुओं पर भी गहन छानबीन की. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को शीघ्र सौंप दिया जायेगा.
मुख्य यांत्रिक अभियंता ने छपरा जंकशन का किया निरीक्षण
कहा, स्टेशन को सुंदर व स्वच्छ बनाया जायेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement