17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरोहरों पर बन रही डॉक्यूमेंट्री , शूटिंग शुरू

शूटिंग शुरू Â डॉक्यूमेंट्री फिल्म को शूट करने मुंबई से आये हैं कलाकार डोरीगंज (छपरा) : सारण के धार्मिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों पर बनने वाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग शुक्रवार को डोरीगंज के धर्मनगरी चिरांद ग्राम से शुरू की गयी. इससे पूर्व सर्वप्रथम फिल्म के प्रोड्यूसर व टीवी स्टार राहुल रणविजय, हरेंद्र सिंह, मुरारी सिंह, […]

शूटिंग शुरू Â डॉक्यूमेंट्री फिल्म को शूट करने मुंबई से आये हैं कलाकार

डोरीगंज (छपरा) : सारण के धार्मिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों पर बनने वाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग शुक्रवार को डोरीगंज के धर्मनगरी चिरांद ग्राम से शुरू की गयी. इससे पूर्व सर्वप्रथम फिल्म के प्रोड्यूसर व टीवी स्टार राहुल रणविजय, हरेंद्र सिंह, मुरारी सिंह, नीरज कुमार, कुलदीप व श्वेतांक राय, नवीन कुमार आदि के द्वारा बंगाली बाबा घाट पर भगवान शिव की पूजा अर्चना व सामूहिक दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया. जिसका पहला शॉट मुंबई से पहुंची फिल्म यूनिट के छह सदस्यीय टीम के द्वारा नौका बिहार कर गंगा सोन व सरयू नदियों के संगम स्थल पर पहुंच लिया गया, जिसके बाद राजा मौर्यध्वज
का किला व पुरातात्विक खुदाई स्थल समेत विभिन्न पुरातन मंदिरों व ऐतिहासिक स्थलों के शॉट लिये गये. जिसके दौरान खुदाई स्थल से महज 200 मीटर पूरब मेला घाट अवस्थित जियक्ष पोखरा के नाम से विख्यात स्थल का भी दृश्यांकन किया गया. जिसके बाद फिल्म यूनिट आमी मंदिर के लिए रवाना हो गयी. गौरवशाली इतिहास पर डॉक्यूमेंट्री शूट करने मुंबई से अपनी यूनिट के साथ पहुंचे फिल्म के प्रोड्यूसर सह टीवी स्टार राहुल रणविजय ने बताया कि यह डॉक्यूमेंट्री श्रीमति देवमुनी फिल्मस के बैनर तले व छपरा इंस्पिरेशन कलॉसेज के संरक्षण में बनायी जा रही है, इससे पूर्व औरंगाबाद एक सुखद यात्रा के नाम से डॉक्यूमेंट्री बना चुका हूं, जो काफी लोकप्रिय रहा है. उन्होंने बताया कि छपरा के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों को शामिल किया गया है, जिनका फिल्मांकन में करीब 10 दिनों का समय लगेगा. मुंबई से पहुंची छह सदस्यीय यूनिट में निर्देशक सुजीत अस्थाना, रत्नेश कुमार, रविराज सिंह व मेजर खान व सह कैमरा मैन मुश्ताक अश्लम आदि सदस्य शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें