परसा : शादी की रश्म के लिए घर में मंगल गीत गूंज रहे थे कि दरियापुर में सड़क दुर्घटना में हुई एक महिला की मौत की खबर मिलते ही चंद मिनट में खुशी गम में बदल गयी. मामला थाना क्षेत्र के बहरमाड़र गांव की है. मृतक महिला मो अजीज की पत्नी शमीना खातून बतायी जाती है. घटना के संबंधित में परिजनों ने बताया की आगामी 18 फरवरी को मिलाद और 19 को शादी है.
भाई जाहिर अंसारी की लड़की फरीदा खातून की शादी है. जिसमें शामिल होने के लिए कोलकाता से बलिया सियालदह ट्रेन से दिघवारा स्टेशन से उतर कर ऑटो से घर आ रहा था. तभी डंपर की ठोकर से ऑटो पलट गया और मौके पर ही मौत हो गया. जबकि पति मो अजीज और बेटी जाहरा खातून गंभीर रूप से घायल हो गयी जो पटना में उपचार के लिए भेज गया.
शादी में शिरकत के लिए जा रहे एक ही परिवार में एक की मौत चार घायल शादी में शिरकत करने आ रहे एक ही परिवार के पांच लोग घर आ रहे थे. जिसमे मृतक शमीना खातून पति मो अजीज पुत्री जाहरा खातून बहन शहीदन खातून भगिनी बोबीन खातून तथा पिंकी खातून एक साथ ऑटो से घर लौट रहे थे. दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही मांगलिक माहौल गम में बदल गया.