36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी की रस्म के लिए घर में गूंज रहे थे मंगल गीत, सूचना के बाद मच गयी चीख-पुकार

परसा : शादी की रश्म के लिए घर में मंगल गीत गूंज रहे थे कि दरियापुर में सड़क दुर्घटना में हुई एक महिला की मौत की खबर मिलते ही चंद मिनट में खुशी गम में बदल गयी. मामला थाना क्षेत्र के बहरमाड़र गांव की है. मृतक महिला मो अजीज की पत्नी शमीना खातून बतायी जाती […]

परसा : शादी की रश्म के लिए घर में मंगल गीत गूंज रहे थे कि दरियापुर में सड़क दुर्घटना में हुई एक महिला की मौत की खबर मिलते ही चंद मिनट में खुशी गम में बदल गयी. मामला थाना क्षेत्र के बहरमाड़र गांव की है. मृतक महिला मो अजीज की पत्नी शमीना खातून बतायी जाती है. घटना के संबंधित में परिजनों ने बताया की आगामी 18 फरवरी को मिलाद और 19 को शादी है.

भाई जाहिर अंसारी की लड़की फरीदा खातून की शादी है. जिसमें शामिल होने के लिए कोलकाता से बलिया सियालदह ट्रेन से दिघवारा स्टेशन से उतर कर ऑटो से घर आ रहा था. तभी डंपर की ठोकर से ऑटो पलट गया और मौके पर ही मौत हो गया. जबकि पति मो अजीज और बेटी जाहरा खातून गंभीर रूप से घायल हो गयी जो पटना में उपचार के लिए भेज गया.

शादी में शिरकत के लिए जा रहे एक ही परिवार में एक की मौत चार घायल शादी में शिरकत करने आ रहे एक ही परिवार के पांच लोग घर आ रहे थे. जिसमे मृतक शमीना खातून पति मो अजीज पुत्री जाहरा खातून बहन शहीदन खातून भगिनी बोबीन खातून तथा पिंकी खातून एक साथ ऑटो से घर लौट रहे थे. दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही मांगलिक माहौल गम में बदल गया.

परिजनों की चीख पुकार से घर समेत गांव में मातम छा गया.घटना की खबर पाकर गांव तथा आस-पास के गांव के महिला पुरुष की भीड़ जुट गयी.
नोट:फोटो नंबर 16 सीएचपी 9 है कैप्सन होगा- घटना के बाद गमगीन ग्रामीण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें