27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक के नीचे आयी बाइक बाल-बाल बचा चालक

नगरा : ओपी थाना क्षेत्र के नगरा बाजार के मसजिद के समीप छपरा-मशरक मुख्य पथ पर गुरुवार को मशरक की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की चपेट में आ जाने से एक बाइक चालक घायल हो गया. जिसे निजी क्लिनिक में उपचार कराया गया. घटना के विरोध में कुछ देर के लिए […]

नगरा : ओपी थाना क्षेत्र के नगरा बाजार के मसजिद के समीप छपरा-मशरक मुख्य पथ पर गुरुवार को मशरक की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की चपेट में आ जाने से एक बाइक चालक घायल हो गया. जिसे निजी क्लिनिक में उपचार कराया गया. घटना के विरोध में कुछ देर के लिए लोगों ने आवागमन ठप कर दिया. बताते चले कि बाइक चालक अपने घर से नगरा चौक की ओर जा रहा था. तभी बाजार के समीप अचानक पीछे से ट्रक आ जाने के कारण संतुलन खो बैठा और बाइक ट्रक के झटके से बाइक नीचे घुस गयी.

दहशत के कारण सवार गाड़ी छोड़ कर भाग रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगो को समझा-बुझा कर मामला को शांत कराया और ट्रक और ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया.

वहीं थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि अभी कोई आवेदन नही मिला है. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगा. वहीं लगभग 20 मिनट तक लोगों ने ट्रकों को रोक कर वाहनों का आवागमन ठप कर दिया. कुछ लोगों का कहना था कि तेज गति के कारण रोज कोई न कोई हादसा हो रहा है, इसके बाद भी प्रशासन की ओर से कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही है. युवक नगरा का शम्भु साह का 24 वर्षीय पुत्र चीनी साह बताया जाता है. समाचार लिखे जाने तक थाना में कोई आवेदन नही मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें