30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट में हिंगोरा अपहरण मामले में हुआ प्रतिपरीक्षण

छपरा (कोर्ट) : हिंगोरा अपहरण मामले में गुरुवार को अपहृत सोहैल के पिता हनीफ हिंगोरा का बचाव पक्ष की ओर से प्रतिपरीक्षण किया गया. एडीजे प्रथम के कोर्ट में चल रहे हिंगोरा मामले के सत्रवाद संख्या 283/14 एवं 404/15 में बुधवार को अभियोजन ने हनीफ का परीक्षण किया तथा उसके उपरांत बचाव पक्ष द्वारा प्रतिपरीक्षण […]

छपरा (कोर्ट) : हिंगोरा अपहरण मामले में गुरुवार को अपहृत सोहैल के पिता हनीफ हिंगोरा का बचाव पक्ष की ओर से प्रतिपरीक्षण किया गया. एडीजे प्रथम के कोर्ट में चल रहे हिंगोरा मामले के सत्रवाद संख्या 283/14 एवं 404/15 में बुधवार को अभियोजन ने हनीफ का परीक्षण किया तथा उसके उपरांत बचाव पक्ष द्वारा प्रतिपरीक्षण शुरू किया गया,

जिसमें समयाभाव के कारण प्रतिपरीक्षण पूरा नहीं हो सका था. इस वजह से गुरुवार को इस प्रक्रिया को पूरा किया गया. बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं भुनेश्वर शर्मा, बीरेश चौबे और मनोज कुमार सिंह ने हनीफ से फिरौती की राशि

का खुलासा करने का काफी प्रयास किया, परन्तु उसने राशि बताने से साफ इनकार किया.
जब यह पूछा गया कि आखिर रकम आपने कहां से लायी तो उसने बताया कि दोस्तों से उधार लिया. जिसे बाद में नकद ही दे दिया. प्रतिपरीक्षण पूरा होने के बाद कोर्ट द्वारा जाने का आदेश देने पर वह कोर्ट से निकल गया. वही कोर्ट ने अगले साक्ष्य के लिये 20 फरवरी की तिथि निर्धारित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें