दिघवारा : प्रखंड के अकिलपुर पंचायत के अकिलपुर गांव में सोमवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से अकिलपुर गांव से राजपूत टोली तक बनने वाले ग्रामीण सड़क का विधिवत शिलान्यास सोनपुर विधान सभा के विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि अब सड़क बन जाने से ग्रामीणों को कच्ची सड़क से मुक्ति मिलेगी.
श्री प्रसाद ने सड़क और शिक्षा विकास के दो पहलू है और विकास के लिए दोनों आवश्यक है और पंचायत के गांवों में दोनों चीजों की सुविधाओं को बेहतर कर पंचायत को विकास के मार्ग से जोड़ा जायेगा. सड़क के शिलान्यास के बाद विधायक ने पंचायत के कई गांवों का भ्रमण करके ग्रामीणो से उनकी समस्याओं को जाना और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. बंगलापर गांव के लोगों ने विधायक से कूपन वितरण में हो रहे विलंब की शिकायत की शिकायत की. इस अवसर पर मुख्य रूप दिघवारा प्रखंड राजद अध्यक्ष विंदेश्वरी पासवान, मुनरी कुरैशी, अलख निरंजन राय व भरत सिंह आदि मौजूद थे.