फिर शर्मसार हुई मानवता चर्चा का बाजार गरम
Advertisement
मां, मेरा क्या कसूर था जो तुमने ऐसे फेंक दिया
फिर शर्मसार हुई मानवता चर्चा का बाजार गरम छपरा (सारण) : एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है. दो नवजात शिशुओं का शव एक साथ कूड़े की ढेर से बरामद हुआ है. यह मामला शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी राय चौक की है. कूड़े की ढेर पर पड़े शव को कुत्ते नोंच […]
छपरा (सारण) : एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है. दो नवजात शिशुओं का शव एक साथ कूड़े की ढेर से बरामद हुआ है. यह मामला शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी राय चौक की है.
कूड़े की ढेर पर पड़े शव को कुत्ते नोंच रहे थे. स्थानीय लोगों ने देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने वहां पहुंच कर शवों को कब्जे में ले लिया. इस घटना को लेकर चर्चा है कि किसी नर्सिंग होम में अनचाहे बच्चे के पैदा होने के बाद लाकर उसे कूड़े के ढेर पर फेंक दिया गया. पुलिस इसकी जांच कर रही है. सवाल अभी भी आखिर इन बच्चों का क्या कसूर था, जिसे इनके परिजनों ने यहा
फेंक दिया.
प्रभारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि दोनों शव क्षत-विक्षत थे. इस वजह से लिंग की भी पहचान नहीं हो पायी है. शव फेंकने में नर्सिंग होम संचालकों की भी भूमिका होने की बात कही जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement