बनियापुर : एनएच 101 पर दो बाइकों की टक्कर में दो लोग जख्मी हो गये. जिनका इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया. घटना कन्हौली गांव के समीप की बतायी जाती है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मानोपाली निवासी चंदन कुमार और बनियापुर थाना क्षेत्र के डाढ़ी-बाढ़ी निवासी मुकेश राय अलग-अलग बाइक से बनियापुर की ओर से आ रहे थे,
तभी कन्हौली गांव के समीप पुलिस की ओर से वाहन चेकिंग के दौरान मुकेश राय एका-एक बाइक को विपरीत दिशा में मोड़ना चाहा, इसी बीच पीछे से आ रही बाईक से टकरा गयी. तेज गति में होने के कारण दोनों जख्मी हो गये और बाइक भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई.