छपरा (सदर) : आगामी 14 फरवरी को अपने विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) जिला पदाधिकारी का घेराव करेगा. यह निर्णय संघ के जिला स्तरीय बैठक में लिया गया. संघ के अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सातवें वेतन आयोग के रिपोर्ट राज्य कर्मियों, संविदा मानदेय कर्मियों को नियमित करने का, महिला पर्यवेक्षिकाओं को स्थायीकरण, प्रारंभिक शिक्षकों की सेवासर्त नियमावली बनाने आदि की मांगों पर चर्चा हुई. बैठक में संघ के महासचिव प्रेमचंद्र सिन्हा,
चिकित्सा जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के संयुक्त सचिव कृष्णनंदन सिन्हा ने कहा कि सरकार यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज करती है तो आगामी दो मार्च को पटना में प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में एसएम नजीम, उमाशंकर सिंह, राजेश कुमार पांडेय, अर्जुन सिंह, अनवर आलम, सुरेश कुमार सिंह, लालबाबू पड़ित, प्रभुनाथ यादव, कमलेश्वर प्रसाद यादव, हिना कौशल, लक्ष्मण मिस्त्री आदि ने विचार रखें. धन्यवाद ज्ञापन चित्ररंजन प्रसाद ने किया.