तरैया : तरैया थाना पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी. थाना क्षेत्र के उसरी गांव में एक शराब व्यवसायी के घर पर खड़ी पिकअप वैन पर लदी दो ड्राम शराब के साथ दो को गिरफ्तार किया. तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उसरी गांव निवासी नंद किशोर राय के घर छापेमारी की गयी.
छापेमारी के दौरान उनके घर पर एक पिकअप वैन आकर रुकी. जिसकी जांच करने पर उसपर लदी दो हरे रंग के ड्राम में 400 लीटर शराब स्पिरिट बरामद हुई. वहीं चालक गजेंद्र राय व शराब व्यवसायी नंद किशोर राय को भी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार व्यवसायी व चालक को छपरा जेल भेज दिया. बतादें कि एक सप्ताह पूर्व तरैया थाना पुलिस ने एएसपी मढ़ौरा के नेतृत्व में छापेमारी कर राजधानी व चंचलिया गांव से 600 सौ लीटर स्पिरिट बरामद की थी.