बनियापुर : जमीन विवाद सुलझाने के नाम पर अवैध राशि नहीं देने पर फल विक्रेताओं के साथ पुलिस की ओर से मारपीट करने के विरोध में मंगलवार की देर शाम को सहाजितपुर बाजार में एनएच 101 को व्यवसायियों तथा स्थानीय लोगों ने जाम कर दिया. जाम से कुछ देर के लिए आवागमन बंद हो गया तथा लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
जाम का नेतृत्व हम के नेता अजीत सिंह ने किया. जख्मी प्रेमनाथ साह ने बताया कि सहाजितपुर थाने के एसआइ रामाशीष प्रसाद ने देर शाम को दुकान पर पहुंच जमीन विवाद के विषय में जानकारी मांगी. एसआइ ने मामले को निबटाने के लिए रुपये भी मांगे. नहीं देने की स्थिति में उसने फल विक्रेता की पिटाई कर दी. पिटाई के बाद दुकानदार आंशिक रूप से जख्मी हो गया. पुलिस की ओर से इस बर्बरतापूर्ण व्यवहार से दुकानदारों का गुस्सा भड़क गया और दुकानदार पुलिस के विरुद्ध सड़क पर उतर गये.
इधर, जाम तोड़वाने आये पुलिस तथा आक्रोशित लोगों ने बीच भी कुछ देर तक तीखी बहस हुई. एक घंटे के बाद बनियापुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने मौके पर पहुंच जाम खत्म कराया. हालांकि पुलिस के अनुसार जख्मी फल दुकानदार पुलिस वैन के गेट से टकरा कर जख्मी हो गया था. इधर चर्चा यह है कि सार्वजनिक भूमि पर कब्जा को लेकर विवाद चल रहा था.