तैयारी. सीएम के आगमन को ले प्रशासन मुस्तैद, 138 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी रहेंगे तैनात
Advertisement
खैरा में आमसभा को संबोधित करेंगे सीएम
तैयारी. सीएम के आगमन को ले प्रशासन मुस्तैद, 138 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी रहेंगे तैनात समाहरणालय का किया गया रंग-रोगन छपरा (सदर) : सात निश्चय यात्रा के तहत 31 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन, खैरा में आम जनों के संबोधन, सारण प्रमंडल के डीएम-एसपी व सभी एमएलए, एमएलसी के […]
समाहरणालय का किया गया रंग-रोगन
छपरा (सदर) : सात निश्चय यात्रा के तहत 31 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन, खैरा में आम जनों के संबोधन, सारण प्रमंडल के डीएम-एसपी व सभी एमएलए, एमएलसी के साथ समीक्षा बैठक के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है. सुरक्षा के मद्देनजर मुख्यमंत्री के आगमन के लिए राणा प्रताप उच्च विद्यालय परिसर के निकट बनाये गये हैलीपैड, आसपास के शिक्षण संस्थानों,
हैलीपैड से खैरा पंचायत के वार्ड नंबर 7 में सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल, गली-नाली तथा हर घर बिजली योजना के स्थल निरीक्षण के कार्यक्रम को लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था चप्पे-चप्पे पर की गयी है. जिससे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान परिंदा भी पर ना मार सके. खैरा से सड़क मार्ग द्वारा छपरा जिला स्थित अतिथि गृह आगमन, अतिथि गृह से समाहरणालय सभागार में आगमन व बैठक के बाद पटना के लिए प्रस्थान को लेकर सभी संबंधित चौक-चौराहों व सरकारी तथा निजी मकानों के आसपास मजिस्ट्रेट व पुलिस की व्यवस्था की गयी है.
138 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी रहेंगे तैनात : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर उनके हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए बनाये गये हैलीपैड, हेलीकॉप्टर की सुरक्षा के मद्देनजर राणा प्रताप उच्च विद्यालय की छत, बगल के गांव गांन सरगट्टी प्राथमिक विद्यालय के अलावे रामपुर कला से खैरा पंचायत के वार्ड नंबर सात तक पहुंचने को लेकर तथा वहां से छपरा शहर में पहुंचने तक 117 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी, वहीं छपरा के अतिथि गृह में आगमन व समाहरणालय में समीक्षा बैठक को लेकर 11 स्थलों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी लगाये गये हैं. जिला पदाधिकारी दीपक आनंद तथा एसपी पंकज कुमार राज के संयुक्त आदेश से हर जगह सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं.
मुख्यमंत्री खैरा पंचायत में खुले में शौच से मुक्ति, हर घर नल में जल, गली-नाली तथा हर घर बिजली योजना का निरीक्षण करने के बाद वहां उपस्थित आम जनों को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान बनाये गये मंच तथा सभा स्थल के आसपास के सुरक्षा के मद्देनजर चार महिला मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है. इन सभी को अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार राय की देख-रेख में विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी होगी.
डी एरिया, सभा स्थल दर्शक दीघा का पूर्वी भाग, पश्चिमी भाग, दक्षिण भाग तथा मंच के पास अलग-अलग सीडीपीओ को तैनात किया गया है. सभा स्थल पर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को ग्रीन रूम और शौचालय की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है. इसके अलावे मुख्यमंत्री कारकेड व्यवस्था के तहत वार्निंग पायलट, पायलट, जैमबर वाहन, मुख्य वीपी वाहन, स्कार्ट आदि की व्यवस्था की गयी है.
सरकारी आवासों व सड़कों को देर संध्या तक संवारने का चलता रहा कार्य : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन समाहरणालय के सभी प्रमुख भवनों को जहां रंग-रोगन कराकर अंतिम रूप देने में लगा रहा.
वहीं समाहरणालय के सामने वाली सड़क की भी पूरे दिन रंगाई-पोताई करने में सैकड़ों मजदूर व्यस्त दिखे. इस दौरान मुख्यमंत्री को जिन-जिन मार्गों से गुजरना था, उन मार्गों में तथा समाहरणालय के हर कोने में मुख्यमंत्री की सात निश्चय की योजनाओं से संबंधित बड़े-बड़े बैनर व होर्डिंग लगाने के साथ-साथ दुधिया रंग से समाहरणालय परिसर व सामने की सड़क को सजाया गया है.
दलित बस्ती में आयी खुशहाली, दूर हुई बदहाली : नगरा. वर्षों से बदहाली में जिंदगी काट रहे खैरा वार्ड सात में गांव के दलितों के घरों में इन दिनों खुशहाली आयी है. उनकी बस्ती में कभी इस तरह का विकास होगा, यह सपना भी इन लोगों ने नहीं देखा था. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम खैरा आने का तय हुआ. यहां विकास की गंगा बहने लगी. नगरा प्रखंड के कोरेया पंचायत में दलित बस्ती गांव है, यहां के दलित वार्ड सात को जिला प्रशासन ने प्राथमिकता के आधार पर विकास के लिए चयन कर लिया.
मुख्यमंत्री के आने पर उनके सात निश्चय के कार्यक्रमों को पूरा दिखाने के लिए जिला प्रशासन से लेकर सभी ने रात-दिन एक कर दिया है. गली-गली पीसीसी सड़क, नाला, हर घर शौचालय, बिजली, पानी टंकी, नल, पानी का सोख्ता अन्य सारी योजनाओं का काम अंतिम चरण में है. यहां का लोगो का खुशी का ठिकाना नही है. वहीं मुखिया नीलम कुमारी ने बताया कि अभी कार्य पूरा हो रहा है. इस गांव के लोग बहुत खुश है. वहीं 31 को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्य तेजी से चल रहा है. स्वच्छता को लेकर बढ़ी जागरूकता सरकार की कोशिशों का इतना तो असर हुआ कि आज क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर जागरूक हुआ है.
महागठबंधन के नेताओं ने लिया तैयारियों का लिया जायजा : छपरा. निश्चय यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के मंगलवार को जिले के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के खैरा भ्रमण कार्यक्रम के पूर्व सोमवार को मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय समेत महागठबंधन के कई वरीय नेताओं ने स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. विधायक राय ने कहा कि मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के आगमन को ले स्थानीय लोगों में काफी उत्साह व जोश का माहौल है.
वहीं जदयू के वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जिले में पहला कार्यक्रम है. इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. मुख्यमंत्री के आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सात निश्चयों को धरातल पर उतारने का कार्य तेज गति से जारी है. जिससे जनता लाभान्वित होंगे. तैयारियों का जायजा लेने के दौरान जदयू के वैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, शत्रुघ्न भगत, शुभनारायण राय, मालिक राय, मिथिलेश कुमार राय, ललन राय, वीरेंद्र राय, नंदन कुमार आदि उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
आगमन – 1:20 अपराह्न – राणा प्रताप उच्च विद्यालय रामपुर कला, नगरा
1:30 बजे – खैरा पंचायत में सड़क मार्ग से आगमन
1:30 से 2:30 बजे तक – खैरा पंचायत में खुले में शौच से मुक्ति, हर घर नल का जल, गली-नाली, हर घर बिजली योजना का निरीक्षण तथा उपस्थित जनसमूह का संबोधन
2.30 बजे – खैरा से सड़क मार्ग द्वारा छपरा अतिथि गृह प्रस्थान
2.45 बजे – अतिथि गृह में प्रवेश
3.00 बजे – अतिथि गृह से समाहरणालय सभागार के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान
3.05 बजे – समाहरणालय में सारण, सीवान, गोपालगंज जिला के योजनाओं की पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा
6.00 बजे- छपरा से सड़क मार्ग से पटना के लिए प्रस्थान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement