17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन की चपेट में आने से कर्मी की मौत

दिघवारा/डोरीगंज (छपरा) : छपरा-सोनपुर रेलखंड के बड़ागोपाल व अवतार नगर स्टेशन के बीच वैशाली अप ट्रेन से कट कर बुधवार की दोपहर एक अस्थायी रूप से कार्यरत एक रेलकर्मी की मौत हो गयी. मृतक अवतार नगर थाना क्षेत्र के धारीपुर हराजी गांव निवासी अवधेश सिंह का 24 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार सिंह बताया जाता है. […]

दिघवारा/डोरीगंज (छपरा) : छपरा-सोनपुर रेलखंड के बड़ागोपाल व अवतार नगर स्टेशन के बीच वैशाली अप ट्रेन से कट कर बुधवार की दोपहर एक अस्थायी रूप से कार्यरत एक रेलकर्मी की मौत हो गयी. मृतक अवतार नगर थाना क्षेत्र के धारीपुर हराजी गांव निवासी अवधेश सिंह का 24 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार सिंह बताया जाता है. जानकारी के अनुसार सुमित छपरा-सोनपुर रेलखंड के बड़ा गोपाल व अवतार नगर स्टेशन के बीच स्थित 21-22 नंबर ढाला के बीच मधुपुर गांव के पास अस्थायी रूप से गेटमैन की ड्यूटी करता था.

ट्रैक से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे कट कर उसकी मौत हो गयी. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक युवक रेलवे में कैजुअल रूप से कार्य करता था .घटना के बाद आक्रोशित परिजनों के अलावे सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर शव के साथ पहुंचकर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया.उग्र लोग मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे.

समाचार प्रेषण तक आक्रोशित लोग 15209 अप जनसेवा एक्सप्रेस को घटना स्थल पर रोके हुए थे और अप व डाउन ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन बाधित था तथा इस रेलखंड पर कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी थी.जीआरपी घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी थी जिससे परिजनों में रोष व्याप्त था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें