दिघवारा/डोरीगंज (छपरा) : छपरा-सोनपुर रेलखंड के बड़ागोपाल व अवतार नगर स्टेशन के बीच वैशाली अप ट्रेन से कट कर बुधवार की दोपहर एक अस्थायी रूप से कार्यरत एक रेलकर्मी की मौत हो गयी. मृतक अवतार नगर थाना क्षेत्र के धारीपुर हराजी गांव निवासी अवधेश सिंह का 24 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार सिंह बताया जाता है. जानकारी के अनुसार सुमित छपरा-सोनपुर रेलखंड के बड़ा गोपाल व अवतार नगर स्टेशन के बीच स्थित 21-22 नंबर ढाला के बीच मधुपुर गांव के पास अस्थायी रूप से गेटमैन की ड्यूटी करता था.
ट्रैक से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे कट कर उसकी मौत हो गयी. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक युवक रेलवे में कैजुअल रूप से कार्य करता था .घटना के बाद आक्रोशित परिजनों के अलावे सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर शव के साथ पहुंचकर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया.उग्र लोग मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे.