छह ड्रमों में जमीन के अंदर छुपा कर रखी गयी थी
Advertisement
तरैया पुलिस ने की 12 सौ लीटर स्पिरिट बरामद
छह ड्रमों में जमीन के अंदर छुपा कर रखी गयी थी चार शराब व्यवसायियों पर प्राथमिकी दर्ज तरैया : थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर राजधानी व चंचलिया गांव से छह ड्रमों में जमीन के अंदर छुपा कर रखी गयी 12 सौ लीटर कच्ची स्पिरिट बरामद की है. इस संबंध में […]
चार शराब व्यवसायियों पर प्राथमिकी दर्ज
तरैया : थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर राजधानी व चंचलिया गांव से छह ड्रमों में जमीन के अंदर छुपा कर रखी गयी 12 सौ लीटर कच्ची स्पिरिट बरामद की है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि सोमवार की सुबह सारण तटबंध पर दौड़ने वाले युवकों ने सूचना दी कि राजधानी बांध के नीचे रामझरण राम के घर के सामने दो ड्रमों में स्परिट पड़ी हुई है. सूचना पाकर तरैया थाने की पुलिस पहुंची तथा दोनों ड्रम को बरामद किया. मढ़ौरा एएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दियारे क्षेत्र में छापेमारी शुरू की गयी, जिसमे चंचलिया दियारा निवासी नारायण महतो के बथान के सामने गंडकी नदी का छोटा सोता, जो बहता है, उसमें चार ड्रम बरामद हुए. कुल छह ड्रमों में पुलिस ने 12 सौ लीटर स्पिरिट बरामद की गयी. इस संबंध में तरैया थाने के पुअनि मायाशंकर
सिंह के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में चार
शराब व्यवसायियों को नामजद किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में भलुआ नकटा के सुरेश राय, मशरक थाने के गोपालबारी निवासी शंभु प्रसाद, इसुआपुर थाने के लौवा निवासी ललन राय, मढ़ौरा थाने के असइया निवासी ललन राय शामिल हैं. छापेमारी दल में तरैया थानाध्यक्ष के साथ अमनौर थानाध्यक्ष उदय कुमार, मशरक थानाध्यक्ष विनय कुमार समेत दर्जनों जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement