छपरा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जगदम महाविद्यालय एनएसएस इकाई तथा सामाजिक संगठन फेस ऑफ फ्यूचर के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता रैली सह झांकी का आयोजन किया जायेगा. रैली जगदम महाविद्यालय के प्रांगण से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगी. रैली का नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना जेपीयू के समन्वयक […]
छपरा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जगदम महाविद्यालय एनएसएस इकाई तथा सामाजिक संगठन फेस ऑफ फ्यूचर के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता रैली सह झांकी का आयोजन किया जायेगा. रैली जगदम महाविद्यालय के प्रांगण से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगी. रैली का नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना जेपीयू के समन्वयक डॉ विद्या वाचस्पति त्रिपाठी करेंगे. जागरूकता रैली के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
एनएसएस कैडेट्स तथा फेस ऑफ फ्यूचर के स्वयंसेवक ‘राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव’ विषयक एक सांस्कृतिक झांकी भी प्रस्तुत करेंगे. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाली इस झांकी के लिए कैडेटों ने मंगलवार को अभ्यास किया. कैडेट मंटू कुमार यादव ने बताया कि राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत इस झांकी में कई सामाजिक संदेश भी छुपे हुए हैं, जो दर्शकों को काफी आकर्षित करेंगे.
निकलेगी साइकिल रैली : छपरा . राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शहर के राजेंद्र स्टेडियम से साइकिल रैली निकाली जायेगी. रैली में शहर के जिला स्कूल, गर्ल्स स्कूल, सैयद महमूद बालिका उच्च विद्यालय, जनक यादव बालिका उच्च विद्यालय, बी सेमिनरी, मिश्रीलाल आर्यकन्या उच्च विद्यालय, लोकमान्य हाइ स्कूल, एलएनबी उच्च विद्यालय, राजेंद्र कॉलेजिएट तथा गांधी उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस संदर्भ में सभी विद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र जारी कर दिया है. रैली प्रातः 10:30 से राजेंद्र स्टेडियम से निकलेगी.