आयोजन. विभिन्न संस्थाओं ने समारोहपूर्वक मनायी जननायक की जयंती
Advertisement
श्रद्धा से याद किये गये कर्पूरी ठाकुर
आयोजन. विभिन्न संस्थाओं ने समारोहपूर्वक मनायी जननायक की जयंती छपरा : जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती को विभिन्न संस्थाओं ने समारोह पूर्वक आयोजित किया. भाजपा की जिला इकाई ने स्नेही भवन में जयंती मनायी. अध्यक्षता करते हुए रमेश प्रसाद ने स्व ठाकुर को सादा जीवन उच्च विचार की प्रतिमूर्ति बताते हुए कहा कि पार्टी पूरे […]
छपरा : जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती को विभिन्न संस्थाओं ने समारोह पूर्वक आयोजित किया. भाजपा की जिला इकाई ने स्नेही भवन में जयंती मनायी. अध्यक्षता करते हुए रमेश प्रसाद ने स्व ठाकुर को सादा जीवन उच्च विचार की प्रतिमूर्ति बताते हुए कहा कि पार्टी पूरे सप्ताह भर बूथ स्तर पर उनकी जयंती आयोजित करेगी. गंगा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने उन्हें गैर कांग्रेसवाद का सच्चा सिपाही बताया. विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने उनके विचारों को अपनाने पर बल दिया. संचालन रंजीत सिंह ने व धन्यवाद ज्ञापन श्रीनिवास सिंह ने किया. मौके पर प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, राजेश सिंह, सत्यानंद सिंह, विवेक सिंह, रामाकांत सिंह सोलंकी आदि उपस्थित थे. बहुजन मुक्ति पार्टी ने दहियांवा स्थित कार्यालय में जयंती मनायी गयी. जिलाध्यक्ष बालेश्वर राय ने अध्यक्षता की, जबकि रामबाबू शर्मा, व्यास मांझी, नीरज राम, हरेंद्र राय, विजेंद्र राम, चंदेश्वर राय, राजकपूर प्रसाद आदि शामिल थे.
कर्पूरी के विचार मंच सह नाई महासभा में डॉ विजय कुमार की अध्यक्षता में जयंती समारोह आयोजित किया, जिसमें डॉ शंकर शर्मा, ललन प्रसाद, अजय कुमार, अविनाश कपूर, कनिष्क कपूर, अरुण ठाकुर, दीपक कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित थे. जन एकता परिषद के तत्वावधान में जेडी सेंट्रल स्कूल के प्रांगण में सामाजिक न्याय दिवस का आयोजन किया गया. उद्घाटन मढ़ौरा विधायक जीतेंद्र राय एवं नप की मुख्य पार्षद शोभा देवी ने संयुक्त रूप से किया. विधायक श्री राय ने स्व ठाकुर को सामाजिक न्याय का प्रणेता बताते हुए कहा कि बिहार के वर्तमान विकसित स्वरूप की नींव उन्होंने ही रखी. प्रो डॉ योगेंद्र यादव ने महिला व पिछड़ों को आरक्षण देने के अनुपम सोच के जनक स्व ठाकुर को बताया. समारोह की अध्यक्षता डॉ अशोक कुशवाहा ने की. कौशल कुमार यादव, इंद्रदेव सिंह, हरेंद्र कुमार सिंह, मनोज यादव, जैकी यादव, प्रकाश राज, प्रभात कुमार, सुमित्रा देवी, विक्की आनंद, धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
ग्रामीण क्षेत्रों में भी मनी जयंती. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धा से याद किया गया. अमनौर संवाददाता के अनुसार बस स्टैंड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आम आदमी पार्टी ने जयंती मनायी. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने एक नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया. वक्ताओं ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर राज्य एवं राष्ट्रीय राजनीति व सामाजिक समरसता के पुरोधा थे. मौके पर मीडिया प्रभारी रंजीत सिंह, उमेश्वर सिंह ऊर्फ मुनि जी, गोरखनाथ ओझा, रजनीश यादव, रणवीर चौबे, संजीव सिंह, धन्ना देवी आशीष यादव, रंजन यादव सहित अन्य शामिल थे. सभा की अध्यक्षता बबन राय बागेश ऊर्फ कवि जी तथा संचालन अनिल प्रसाद कुशवाहा ने किया. राजद प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार विद्यार्थी सहित अन्य कई समाजसेवी लोगों ने भी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
बनियापुर संवादादता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय मशरक के प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित कर जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता करते हुए संजय ठाकुर ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला. लोगों ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किये.
मौके पर अशरफी ठाकुर, कन्हैया ठाकुर, मोहन ठाकुर, रमेश ठाकुर, सुभाष ठाकुर सहित अन्य थे. वहीं दूसरी तरफ प्रखंड क्षेत्र के कई सरकारी और निजी संस्थानों में मंगलवार को जननायक कर्पूरीठाकुर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस
अवसर पर उच्च विद्यालय कन्हौली में छात्रों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगता का आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को एचएम की ओर से पुरस्कृत किया गया. इसके पूर्व विद्यालय परिसर में आयोजित
समारोह में जननायक के व्यक्तित्व
और कृतित्व पर प्रमुखता से प्रकाश डाला गया. समारोह को संबोधित करनेवालों में एचएम श्रीप्रकाश सिंह, माध्यमिक संघ के प्रखंड सचिव राकेश कुमार द्विवेदी, सच्चिदानंद सिंह, प्रदीप चौधरी, रामाधार ठाकुर सहित
दर्जनों लोग थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement