छपरा (कोर्ट) : विद्युत विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवक के पिता से दो लाख ले लेने और राशि मांगने पर मारपीट करने का एक मामला सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया गया. मामला शहर के छत्रधारी बाजार निवासी काशीनाथ भगत ने दर्ज कराते हुए नगर थाना क्षेत्र के नगीना सिंह कॉलोनी निवासी निर्भय तिवारी और उनकी पत्नी
कुसुम देवी को अभियुक्त बनाया है. आरोप में कहा है कि कुसुम देवी ने वादी से कहा कि उसके पति विद्युत विभाग में कर्मचारी हैं, जिनकी बहुत पहचान है और वे आपके बेरोजगार पुत्र गौरव की विभाग में नौकरी लगा देंगे. इसके लिए आपको दो लाख रुपये देने होंगे. पांच जनवरी को दोनों पति -पत्नी घर आये और नौकरी लगा देने को कह पूरा रुपया ले गये. जब नौकरी नहीं लगी, तो वे पैसा मांगने गये, तो उनके साथ मारपीट की तथा हत्या करा देने की धमकी दी. मामले को सीजेएम ने जांच हेतु एसीजेएम 13 के कोर्ट में भेजा है.