17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला को लेकर उत्साह परवान पर

छपरा : मानव शृंखला निर्माण की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे आम से लेकर खास तक सभी में उत्साह परवान पर चढ़ने लगा है. गुरूवार को प्रखंड मुख्यालयों व गांवों में तैयारी को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. बनियापुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय से साइकिल रैली निकाल कन्हौली, पैगम्बरपुर, चेतन छपरा, […]

छपरा : मानव शृंखला निर्माण की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे आम से लेकर खास तक सभी में उत्साह परवान पर चढ़ने लगा है. गुरूवार को प्रखंड मुख्यालयों व गांवों में तैयारी को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. बनियापुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय से साइकिल रैली निकाल कन्हौली, पैगम्बरपुर, चेतन छपरा, पुछरी, हंसराजपुर सहित बनियापुर की सीमा तक के गांवों का भ्रमण करते हुए 21 जनवरी को बनायी जा रही विश्व की सबसे बड़ी मानव शृंखला में लोगो को अपने पूरे परिवार के साथ भाग लेने के लिये प्रेरित किया. साइकिल रैली को मुख्यालय परिसर से बीडीओ दीपक कुमार और सीओ ललन सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
भेल्दी संवाददाता के अनुसार मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए जागरूकता मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली में पुलिस अवर निरीक्षक विनोद कुमार राय, बीइओ जगदीश भगत, मुखिया विन्देश्वरी राय, लालबाबू सिंह, विटामिन सिंह, उमेश सिंह, राकेश कुमार गुप्ता, मो शकील असलम अंसारी, धीरज यादव सहित सैकड़ो शामिल थे.
एकमा संवाददाता के अनुसार नगर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय राजापुर में गुरुवार को मद्यनिषेध व मानव शृंखला को लेकर जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान शिक्षक सुनील कुमार सिंह, रविरंजन कुमार आदि लोगों ने मानव शृृंखला को सफल बनाने पर प्रकाश डाला.
नगरा संवाददाता के अनुसार बीबीराम हाइस्कूल के बच्चों ने गुरुवार को नशा मुक्त जागरूकता रैली निकाला. कार्यक्रम छात्र छात्रओं ने कहा सबने ठाना है, इस मौके पर मनोज कुमार द्विवेदी, अनिल कुमार, मणिकांत तिवारी, नौशाद अहमद, बिष्णु कुमार शालिनी कुमारी, पूनम कुमारी, अवनि सिंह, सोनू कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद थे.
दाउदपुर संवाददाता के अनुसार मध्य विद्यालय दुमदुमा 2 के छात्र छात्राओं ने शिक्षकों की देख-रेख में प्रभात फेरी निकली, जो विद्यालय से शुरू होकर कर एनएच 85 पर 2 किलो मीटर का भ्रमण किया. इस मौके पर शिक्षक प्रभुनाथ, सुदर्शन राय, मोहम्मद अलाउद्दीन, शिक्षिका अनामिका, रश्मि, लता, अनिता, अंकिता आदि शामिल थे.
दिघवारा संवाददाता के अनुसार मानव शृंखला की तैयारियों की समीक्षा को लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोनपुर एसडीओ मदन कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. जिसमें एसडीओ कुमार ने प्रखंड के सभी 12 सेक्टरो के सेक्टर मेजिस्ट्रेट से तैयारियों का फीडबैक लिया. बैठक में बीडीओ राजमिति पासवान, बीईओ प्यारेमोहन तिवारी, बीएसएस अमरनाथ कुमार, जीविका की प्रखंड परियोजना प्रबंधक रंजीता कुमारी, देवेंद्र कुमार प्रभाकर, हंसराज साह समेत संतोष कुमार सिंह, अमलेश सिंह, नसीम अहमद अंसारी, आरडी सिंह, अजय सिंह, नीरज श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
तरैया संवाददाता के अनुसार मानव शृंखला को लेकर पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में 12 जोनल व 12 सेक्टर बनाये गये है. इधर तरैया के गंडार पुल व तरैया से सीमावर्ती धेनुकी गाछी में सेक्टर बनाये गये है. बैठक में एसडीओ संजय कुमार राय, एएसपी अशोक कुमार सिंह, सीओ कुमार राजेंद्र प्रसाद, बीडीओ राकेश कुमार सिंह, बीइओ अशोक कुमार, बीएओ भृगुनाथ सिंह, शामिल थे.
जलालपुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय परिसर में मानव शृंखला को लेकर गुरुवार को डीसीएलआर संजीव कुमार की अध्यक्षता में सेक्टर व नोडल पदाधिकारियो की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बीडीओ राजेश भूषण, सीओ इंद्रवंश राय, उमेश कुमार सिंह, मणींद्र पांडेय, अशोक कुमार, अखिलेश्वर पाण्डेय आदि उपस्थित थे.
अमनौर संवाददाता के अनुसार प्रखंड कार्यालय स्थित सामुदायिक भवन में गुरुवार को मानव श्रृंखला की तैयारियों को लेकर सभी सेक्टर प्रभारियों के साथ अपर समाहर्ता अरुण कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें सभी सेक्टर प्रभारियों, सभी समन्वयक, बीडीओ, सीओ सहित सभी सरकारी कर्मी शामिल रहेंगे. छात्र-छात्राओं ने साईकिल रैली निकाली. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार, मैनेजर सिंह, कामेश्वर सिंह, पुरुषोत्तम मणीभूषण, चन्द्रकेत नारायण सिंह, सदानंद सिंह, गजेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, आदि शिक्षक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें