35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमों का करें पालन शॉर्टकट न अपनाएं

सोनपुर : रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक मोबिलिटी सिग्नल सुनील गुप्ता ने मंगलवार को सोनपुर रेलवे स्टेशन के पैनल का निरीक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने सुरक्षा से संबंधित जरूरी दूसरे निरीक्षण भी किये. श्री गुप्ता की अध्यक्षता में मंडल कार्यालय में संरक्षा संवाद का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि रेल परिचालन में संरक्षण को […]

सोनपुर : रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक मोबिलिटी सिग्नल सुनील गुप्ता ने मंगलवार को सोनपुर रेलवे स्टेशन के पैनल का निरीक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने सुरक्षा से संबंधित जरूरी दूसरे निरीक्षण भी किये. श्री गुप्ता की अध्यक्षता में मंडल कार्यालय में संरक्षा संवाद का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि रेल परिचालन में संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए. रेलवे के नियमों का पालन किया जाना चाहिए. शॉर्टकट तरीका को कभी भी नहीं अपनाये क्योंकि शॉर्टकट तरीके ही दुर्घटनाओं को जन्म देते हैं.

उन्होंने कहा कि लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट तथा स्टेशन मास्टर को तनाव मुक्त वातावरण में काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मानव रहित समपार फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाएं दुखद हैं. इसके लिए मानव रहित समपार फाटक को पार करते समय मोटर वाहन चालकों को भी दाएं बांए देखते हुए यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई रेलगाड़ी तो नहीं आ रही है और उसके बाद ही रेलवे लाइन पार करनी चाहिए.
संरक्षा संवाद में रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि एक सजग रेल कर्मी ही सुरक्षा की सबसे बड़ी गारंटी है. किसी प्रकार की तकनीक की विफलता होने पर काफी सावधानी से गाड़ियों का परिचालन किया जाना चाहिए. सावधानी हटी नहीं कि दुर्घटना घटी कहावत चरितार्थ होते देर नहीं लगती.
इसलिए परिचालन में हमेशा सावधानी को महत्व देना है. संरक्षा संवाद में पूर्व मध्य रेल के मुख्य सिग्नल इंजीनियर श्यामलाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक आरपी मिश्रा, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी ललन राम, वरीय मंडल इंजीनियर जावेद अख्तर, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक बृजमोहन प्रसाद, वरीय मंडल यांत्रिक इंजीनियर अनुपम कुमार सुमन, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ जीएन पांडा, नितिन कुमार, सुमंत लाल, शैलेश कुमार, आलोक कुमार झा, रेल सुरक्षा बल के कमांडेंट युगलकिशोर मंडल और सहायक कमांडेंट आर एल सोनकर सहित सैकड़ों रेलकर्मियों ने हिस्सा लिया.
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक ने किया पैनल का निरीक्षण
लोको पायलट व एसएम को तनावमुक्त वातावरण में काम करना चाहिए
मानव रहित फाटकों पर होनेवाली दुर्घटनाएं दुखद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें