बदलाव. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा प्रभार
Advertisement
अब नप संभालेगा जलापूर्ति का जिम्मा
बदलाव. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा प्रभार सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, भी नगर निकायों के जिम्मे होगा यह काम छपरा (सदर) : अब छपरा नगर परिषद समेत जिले के सभी नगर पंचायतों में जलापूर्ति व्यवस्था बनाये रखने की व्यवस्था लोक पीएचइडी के जिम्मे नहीं रही. अब शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति, […]
सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, भी नगर निकायों के जिम्मे होगा यह काम
छपरा (सदर) : अब छपरा नगर परिषद समेत जिले के सभी नगर पंचायतों में जलापूर्ति व्यवस्था बनाये रखने की व्यवस्था लोक पीएचइडी के जिम्मे नहीं रही. अब शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति, टावर की देखभाल, मरम्मत, मोटर तथा पाइप लाइन की देखरेख व मरम्मत का जिम्मा छपरा नगर पर्षद के जिम्मे होगा. गुरुवार को पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार ने नगर विकास विभाग तथा पीएचइडी के मंत्री के निर्देश के आलोक में जलापूर्ति व्यवस्था का प्रभार छपरा नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को सौंप दिया. इसके अलावा रिविलगंज नगर पंचायत का भी प्रभार सौंपा जा चुका है. अब सोनपुर, दिघवारा,
मढ़ौरा या अन्य शहरी निकायों में जलापूर्ति व्यवस्था की जिम्मेवारी संबंधित क्षेत्र के नगर निकाय प्रशासन की होगी. हालांकि तकनीकी पदाधिकारी व मानव संसाधन की कमी के कारण पूर्व में अपने दायित्वों का निर्वहन करने में असमर्थ नगर निकायों के जिम्मे जलापूर्ति व्यवस्था तथा जलापूर्ति के संसाधनों की मरम्मत निश्चत तौर पर मुश्किल होगी. छपरा नगर पर्षद में 12 जल मीनार तथा उससे संबंधित मोटर व लंबी चौड़ी पाइप लाइन की व्यवस्था है. अब देखना है कि नगर परिषद प्रशासन आमजनों के उम्मीदों पर कितना खड़ा उतरता है. वहीं आमलोग उम्मीद जता रहे हैं कि स्थिति बेहतर होगी .
जलमीनारों, मोटर तथा जलापूर्ति पाइप लाइन की देखभाल व मरम्मत का जिम्मा नगर निकाय को
क्या कहते हैं नगरवासी
अपनी जिम्मेवारी तो पूरी नहीं कर पाते अब जलापूर्ती, पाइपों के रखरखाव मीनार व मोटर की रखरखाव की व्यवस्था बेहतर ढंग से करने की उम्मीद कम हो गयी है. अभी भी शहर में जलजमाव और सफाई की व्यवस्था लचर होने के कारण आमजनों को परेशानी बनी रहती है. ऐसे में नप के लिए यह चुनौती से कम नहीं है.
पवन कुमार अग्रवाल, व्यवसायी
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन से नगर पर्षद को शहर में जलापूर्ति व्यवस्था, जलमीनार, मोटर, व पाइप लाइन के देखभाल की बड़ी जिम्मेवारी है. ऐसी स्थिति में अपने दायित्वों का निर्वहन तथा आम जनों की उम्मीदों पर खड़ा उतरना मुश्किल दिखता है. फिर भी मौ इस बदलाव को सकारात्मक रूम में देखता हूं.
रामबाबू राय, अधिवक्ता, छपरा
क्या कहते हैं पदाधिकारी
विभागीय निर्देश के आलोक में छपरा नगर पर्षद क्षेत्र की जलापूर्ति व्यवस्था का जिम्मा छपरा नगर पर्षद को सौंप दिया गया. रिविलगंज नगर पर्षद को पूर्व में ही सौंप दिया गया है. शीघ्र ही अन्य शहरी क्षेत्रों का जिम्मा संबंधित नगर निकाय प्रशासन को सौंप दिया जायेगा.
मनोज कुमार, कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी, सारण
नगर पर्षद के पास तकनीकी पदाधिकारियों व कर्मियों तथा पंप ऑपरेटर की भारी कमी है. ऐसी स्थिति में अगले छह माह तक पीएचइडी से सहयोग लेकर ही जलापूर्ति व्यवस्था को बेहतर करने का प्रयास किया जायेगा. विभागीय स्तर पर जिम्मेवारी मिली है. उसे बेहतर ढंग से निभाने का प्रयास करूंगा.
अंजय कुमार राय, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, छपरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement