छपरा (सदर) : बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षक तथा अभिभावक की महत्वपूर्ण भूमिका है. ये बातें स्थानीय हनी-बनी इंटरनेशनल प्ले स्कूल में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए पूर्व प्राचार्य प्रो. केके द्विवेदी ने कही. उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में यह विद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ प्रभावती सिंह चौहान, अवकाश प्राप्त प्रो. शुभनारायण सिंह, देवेशनाथ दीक्षित आदि ने विचार रखें. आगत अतिथियों का स्वागत प्राचार्य मिना सिंह ने किया. कार्यक्रम का संचालन शंभु शर्मा तथा रंजन सिंह ने किया. इस अवसर पर शिक्षिक वर्षा सिंह, लवली सिंह, पूजा सिंह, बादल श्रीवास्तव, नेहा चतुर्वेदी ने विचार रखें. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम से अतिथियों को मोहित किया. धन्यवाद ज्ञापन निदेशक सुनील कुमार सिंह ने किया.