डोरीगंज/मढौरा : जीवों के भीतर चेतना को जागृत करना गुरु का कार्य है. गुरु वह व्यक्ति है जिसने अपना मन पवित्र कर लिया है और सांसारिक माया मोह से अपने को अलग कर लिया है. उपरोक्त बातें मकर संक्रांति पर रौजा स्थित ब्रह्म विद्यालय सह आश्रम में गुरु महाराज स्वामी सत्यानंद जी ने कही. स्वामी जी ने कहा कि सत्य और असत्य के बीच गहरी खाई है.
Advertisement
चेतना को जागृत करना गुरु का कार्य : सत्यानंद
डोरीगंज/मढौरा : जीवों के भीतर चेतना को जागृत करना गुरु का कार्य है. गुरु वह व्यक्ति है जिसने अपना मन पवित्र कर लिया है और सांसारिक माया मोह से अपने को अलग कर लिया है. उपरोक्त बातें मकर संक्रांति पर रौजा स्थित ब्रह्म विद्यालय सह आश्रम में गुरु महाराज स्वामी सत्यानंद जी ने कही. स्वामी […]
संसार और सांसारिक मोह असत्य है तो मोह का त्याग कर मोक्ष की ओर अग्रसर होना सत्य है. असत्य से सत्य की ओर जाने का रास्ता गुरु दिखाता है. किसी व्यक्ति को सांसारिक मोह से बाहर निकाल कर अध्यात्मिक आत्मबोध गुरु करता है. मकर संक्रांति के अवसर पर आश्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा हुए थे. इस अवसर पर राज्य और राज्य के बाहर के कई स्थानों से संत भी पहुंचे थे. श्रद्धालुओं ने संतों के साथ आश्रम में सामूहिक दही चिउरा के भंडारे प्रसाद प्राप्त किया. स्वामी व्यासनंद जी महाराज के अनुसार ब्रह्म विद्यालय की स्थापना छपरा में जन्में स्वामी अद्वैतानंद जी महाराज के द्वारा की गयी थी.
इस परंपरा के तहत मकर संक्रांति पर प्रत्येक वर्ष आश्रम में भंडारे का आयोजन भी होता है. भंडारे के संचालन एवं श्रद्धालुओं की सेवा में मढ़ौरा के चिकित्सक डॉ बीके सिंह, डॉ मंजू सिंह, संतलाल, सुनील मिश्रा, सोनू सिंह, रामनरेश सिंह, जेपी सिंह, सोनू सिंह, सुजीत सिंह आदि सक्रिय रूप से लगे रहे.
सरयू नदी तट पर दिखा सात निश्चयों का संकल्प
सरयू नदी के तट पर सीढ़ी घाट के पास शनिवार को सैंड आर्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के विभिन्न पहलुओं को दरसाया गया. इस सैंड आर्ट को छपरा के अशोक कुमार ने बनाया है . सात निश्चयों को दरसाते इस सैंड आर्ट को देखने के लिए पहले दिन ही हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement