35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोर्ड के गठन को ले बढ़ी सरगर्मी

छपरा (सदर) : जिले में स्वीकृत ‘दी सारण सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक’ के बोर्ड के गठन को लेकर उच्च स्तरीय राजनीति चल रही है. सरकार समर्थित जिले के कद्दावर नेता सभी 323 पैक्सों तथा 20 व्यापार मंडलों के अध्यक्षों के बीच से बोर्ड के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव करने के लिए आम सहमति बनाने में […]

छपरा (सदर) : जिले में स्वीकृत ‘दी सारण सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक’ के बोर्ड के गठन को लेकर उच्च स्तरीय राजनीति चल रही है. सरकार समर्थित जिले के कद्दावर नेता सभी 323 पैक्सों तथा 20 व्यापार मंडलों के अध्यक्षों के बीच से बोर्ड के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव करने के लिए आम सहमति बनाने में लगे है. जिससे जिले में बेहतर माहौल में नये बैंक के बोर्ड का गठन कर चालू माह में पंजीयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाये.

: सारण डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के 14 सदस्यीय बोर्ड में अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का पद अनारक्षित है. इनमें तीन पद सामान्य महिलाओं के लिए एक पद अति पिछड़ी जाति के लिए, एक पद अति पिछड़ी महिला के लिए, एक पद पिछड़ी जाति के लिए, एक पद पिछड़ी जाति महिला के लिए, एक पद अनुसूचित जाति के लिए तथा एक पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. वहीं अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को छोड़कर तीन अन्य पद भी कार्यकारिणी में अनारक्षित है. इस बोर्ड में 14 के अलावा सदस्य सचिव के रूप में प्रबंध निदेशक की भी तैनाती होगी.
याचिका समिति के तत्कालीन अध्यक्ष व सांसद की देख-रेख में प्रस्ताव पारित हुआ था : 1 फरवरी 2002 को बंद हुए दी छपरा डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक को पुन: चालू कराने के लिए लोकसभा की याचिका समिति के तत्कालीन अध्यक्ष व महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की देख-रेख में बैंक खोलने का प्रस्ताव पारित हुआ था. जिसे वित्त मंत्रालय तथा रिजर्व बैंक ने बिहार सरकार से स्पष्ट तौर पर कहा था कि बैंक का नाम बदल कर ही बिहार सरकार अंडर टेकिंग देती है तो बैंक खुलेगा.
इसके बाद ही छपरा के राजनीति में अपनी पकड़ बनाने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद तथा महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के प्रयासों से बैंक को शुरू करने की अनुमति रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दी है. जिले की राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले पूर्व सांसद श्री सिंह बताते है कि तीन से चार दिनों के अंदर अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चयन के साथ-साथ कार्यकारिणी का गठन हो जायेगा. इसके लिए लहलादपुर प्रखंड के बनपुरा पैक्स के शेर महम्मद को संयोजक बनाया गया है.
उन्होंने बताया कि विभिन्न सहकारिता के नेताओं को बोर्ड के गठन के लिए आवश्यक जिम्मेवारी दी गयी है. उन्होंने 2006 में लोकसभा की याचिका समिति का अध्यक्ष होने के दौरान मधेपुरा व दरभंगा में बंद कोऑपरेटिव बैंक के खुलने के बाद सारण में किसानों की उम्मीदों व कोऑपरेटिव बैंक से जिले के विकास के मद्देनजर ही कोऑपरेटिव बैंक को खोलने का प्रयास किया गया .जिसमें सफलता मिली. शीघ्र ही बैंक के पंजीयन की प्रक्रिया भी पूरी हो जायेगी.
323 पैक्स व 20 व्यापार मंडलों के अध्यक्षों के बीच गहमागहमी शुरू
पैक्स व व्यापार मंडल के अध्यक्षों में से ही होगा चुनाव
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का पद अनारक्षित
, अन्य 9 पद आरक्षित
14 सदस्यीय बोर्ड के गठन में सरकार के निर्देशानुसार आरक्षण रोस्टर का पालन किया जायेगा. बोर्ड के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव जिले के सभी पैक्स एवं व्यापार मंडल के निर्वाचित सदस्यों में से ही करना है. शीघ्र ही चुनाव करा कर पंजीयन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
चंद्रशेखर सिंह, संयुक्त निबंधक सहकारी समितियां,सह, डीसीओ सारण,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें